Uncategorized

Oil India और ONGC के लिए नेगेटिव खबर, जीएसटी बढ़ाने का हो रहा विचार; जानें पूरी बात

Oil India और ONGC के लिए नेगेटिव खबर, जीएसटी बढ़ाने का हो रहा विचार; जानें पूरी बात

Last Updated on September 2, 2025 11:23, AM by Pawan

 

GST Council की कल से अहम बैठक शुरू होने वाली है. पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म्स का ऐलान किया था. माना जा रहा है कि अब देश में केवल जीएसटी की दो दरें- 5% और 18% होंगी. 12% और 28% की दर को हटाने की चर्चा है. जी बिजनेस की जानकारी के मुताबिक, ऑयल एक्सप्लोरेशन, माइनिंग, पेट्रोलियम क्रूड ड्रिलिंग और नैचुरल गैस पर GST रेट बढ़ सकता है.

वर्तमान में ऑयल एक्सप्लोरेशन, माइनिंग एंड ड्रिलिंग पेट्रोल्यूम क्रूड और नेचुरल गैस पर GST रेट 12% है. चूंकि इस स्लैब को हटाने का प्रस्ताव है ऐसे में जीएसटी की दर को 18% करने का प्रस्ता है. इसका सीधार असर अपस्ट्रीम ऑयल एंड गैस कंपनियों पर होगा. Oil India, ONGC जैसी कंपनियों के लिए यह निगेटिव खबर है. इसके साथ-साथ पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन, माइनिंग, ड्रिलिंग कि सपोर्ट सर्विस पर भी GST को 12% से बढ़ाकर 18% करने का प्रस्ताव है.

Oil India का शेयर आधा फीसदी की तेजी के साथ 402 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 735 रुपए और लो 322 रुपए है. दूसरी तरह ONGC के शेयर में सवा फीसदी की तेजी है और यह 242 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 332 रुपए और लो 205 रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top