Markets

Nifty Outlook: 4 सितंबर को निफ्टी 25000 के पार जाएगा या नहीं? GST रिफॉर्म्स करेगा तय, जानिए अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल

Nifty Outlook: 4 सितंबर को निफ्टी 25000 के पार जाएगा या नहीं? GST रिफॉर्म्स करेगा तय, जानिए अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल

Last Updated on September 3, 2025 23:34, PM by Pawan

Nifty Outlook: शेयर बाजार में मंगलवार को हल्की गिरावट दिखी, लेकिन बुधवार को तेजी का दौर वापस लौट आया। सत्र की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, लेकिन दूसरे हाफ में लगातार खरीदारी दिखी। इससे निफ्टी 24,700 के पार निकल गया। अंत में निफ्टी 0.55% बढ़कर 24,715 पर दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।

अब गुरुवार को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

 

निफ्टी पैक में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल स्टॉक्स में रही। टाटा स्टील, हिंडाल्को, JSW स्टील और कोल इंडिया टॉप गेनर रहे। वहीं, इन्फोसिस, नेस्ले और HDFC लाइफ जैसे शेयर दबाव में रहे और टॉप लूजर साबित हुए।

लगभग सभी सेक्टर के स्टॉक में हरियाली दिखी। निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.1% चढ़ा। इसकी वजह चीन की 2025-26 में स्टील उत्पादन घटाने की योजना और कमजोर अमेरिकी डॉलर रही। निफ्टी आईटी और मीडिया को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और PSU बैंक सबसे आगे रहे।

मिडकैप-स्मॉलकैप में जोरदार तेजी

पॉजिटिव सेंटिमेंट ब्रॉडर मार्केट में भी नजर आया, जहां मिडकैप और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.65% बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.9% उछला।

आगे निवेशकों की नजर जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक पर है। इसमें संभावित रेट रेशनलाइजेशन की उम्मीद की जा रही है। इससे ऑटोमोबाइल, होटल, सीमेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल जैसे सेक्टर्स को फायदा मिल सकता है।

निफ्टी पर क्या है एक्सपर्ट की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि भारतीय बाजारों की चाल वैश्विक संकेतों और घरेलू नीतिगत फैसलों से तय होगी। हालांकि, जीएसटी काउंसिल के फैसले निकट अवधि के लिए अहम ट्रिगर साबित होंगे।

वहीं, HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह के मुताबिक निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि इंडेक्स अपने 5-दिवसीय EMA (24,648) के ऊपर बंद हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 20-DEMA (24,735) और 50-DEMA (24,793) के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो इंडेक्स में फिर से बुलिश मोमेंटम लौट सकता है और सपोर्ट लेवल 24,500 पर खिसक जाएगा।

750-24,800 के लेवल पर नजर

एंजेल वन के राजेश भोसले ने बताया कि निफ्टी डेली चार्ट पर 20-DEMA से नीचे बंद हुआ है, जो मंगलवार को रेजिस्टेंस साबित हुआ था। उनके अनुसार, अगर निफ्टी 24,750-24,800 के स्तर पार करता है तो बुल्स के लिए 24,900-25,000 का रास्ता खुलेगा। निचले स्तर पर 24,500 का स्तर तत्काल सपोर्ट है, जबकि 24,400-24,350 का जोन क्रिटिकल सपोर्ट बना हुआ है।

 

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी 24,500 के ऊपर टिकने के बाद 24,750 तक चढ़ा, लेकिन ऊपरी स्तर पर इसे 200-घंटे की मूविंग एवरेज पर रेजिस्टेंस मिला। उन्होंने जोड़ा कि डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स अभी भी 21-EMA से नीचे ट्रेड कर रहा है, इसलिए ट्रेंड कमजोर है।

उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी निर्णायक तरीके से 24,750 के ऊपर निकलता है तो यह मजबूत रैली को 25,000 की ओर ले जा सकता है। सपोर्ट 24,650 पर है, और इसके नीचे जाने पर इंडेक्स दोबारा 24,500 तक खिसक सकता है।

निफ्टी बैंक का क्या हाल रहेगा?

निफ्टी बैंक इंडेक्स बुधवार को 407 अंक की तेजी के साथ 54,068 पर बंद हुआ। बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, अगर निफ्टी बैंक मंगलवार के हाई 54,160 को पार करता है तो 54,800-55,000 के अहम ब्रेकडाउन जोन की ओर बढ़त संभव है। हालांकि, ब्रोकरेज का अनुमान है कि निफ्टी बैंक फिलहाल 53,300-55,000 की रेंज में कंसोलिडेट करता रहेगा।

Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स कोसलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top