Uncategorized

Gold Price Today: सोने के भाव में सुनामी! ₹1,07,000 का बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए दिवाली तक कहां तक जाएगा भाव?

Gold Price Today: सोने के भाव में सुनामी! ₹1,07,000 का बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए दिवाली तक कहां तक जाएगा भाव?

 

Gold Price Today: घरेलू बाजार में सोने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने ने ₹1,07,920 प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में भी सोना नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. गोल्ड स्पॉट का भाव $3565.70 की नई ऊंचाई पर पहुंचा है. ये खबर उन लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है जो दिवाली या शादी के लिए सोना खरीदने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जिन्होंने पहले ही सोना खरीद रखा था, उनकी तो चांदी हो गई है.

आज, 3 सितंबर 2025 को, सोने का भाव पहली बार ₹1,07,000 के लेवल को छू गया. ₹1 लाख के पार जाने के बाद से सोना लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. सवाल ये है कि आखिर इस सोने की कीमत में इतनी तेजी क्यों आ रही है और दिवाली तक इसका भाव कहां तक जा सकता है?

सोने की कीमत में आग क्यों लगी है?

सोने का भाव यूं ही बेकाबू नहीं हुआ है, इसके पीछे कुछ खास वजहें हैं.

अमेरिका ने भारत पर ज्यादा ट्रेड टैरिफ लगा दिए हैं. लोग सोने-चांदी को सुरक्षित मानकर इनमें निवेश कर रहे हैं. साथ ही, यह भी उम्मीद है कि फेड ब्याज दरें घटा सकता है, जिससे सोने-चांदी को और सपोर्ट मिल रहा है. रुपये भी डॉलर के मुकाबले कमजोर दिखाई दे रहा है, जो सोने और चांदी के दामों को घरेलू बाजारों में बढ़ा रही है.

एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि अमेरिका के ज्यादा ट्रेड टैरिफ और रुपये में कमजोरी की वजह से वैश्विक अनिश्चितता बनी हुई है. आने वाले हफ्तों में भी सोना-चादीं में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. डॉलर इंडेक्स में भी उतार-चढ़ाव रहेगा. रुपये में अभी और कमजोरी आ सकती है.

ट्रंप की टैरिफ नीतियां अमेरिका और बाकी दुनिया के बीच एक तरह का ‘ट्रेड वॉर’ (व्यापार युद्ध) पैदा कर रही हैं. जब भी ऐसा होता है, निवेशक अपने पैसे को शेयर बाजार और दूसरी जोखिम भरी जगहों से निकालकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश में लगाते हैं. यह सबसे बड़ा कारण है जो सोने की मांग को बढ़ा रहा है.

केंद्रीय बैंकों की खरीदारी

दुनिया भर के बड़े-बड़े बैंक (जैसे रिजर्व बैंक) लगातार सोना खरीद रहे हैं. वे अपनी करेंसी को मजबूत रखने के लिए ऐसा करते हैं. जब बड़े खरीदार बाजार में आते हैं, तो सोने की कीमतें अपने आप ऊपर चली जाती हैं.

रिकॉर्ड खरीदारी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार, दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने पिछले कुछ सालों में रिकॉर्ड मात्रा में सोना खरीदा है और 2025 में भी यह खरीदारी जारी है.

डॉलर पर निर्भरता कम करना

केंद्रीय बैंक ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं. अमेरिका में बढ़ता कर्ज और डॉलर के कमजोर होने की आशंका ने दुनिया के कई देशों को चिंतित कर दिया है.

महंगाई का डर

जब महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ती है, तो पैसे की कीमत कम हो जाती है. ऐसे में लोग अपनी बचत को सोने में लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि सोना हमेशा से महंगाई से लड़ने वाला एक बढ़िया हथियार साबित हुआ है.

सुरक्षित निवेश

यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे भू-राजनीतिक तनावों के बाद, देशों को यह समझ आ गया है कि डॉलर जैसे विदेशी मुद्रा भंडार को कभी भी फ्रीज (freeze) किया जा सकता है. इसके मुकाबले, सोने को कहीं भी और कभी भी बेचा जा सकता है, जो इसे सबसे सुरक्षित और संकट-प्रूफ संपत्ति बनाता है. भारत का रिजर्व बैंक (RBI) भी अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा लगातार बढ़ा रहा है.

तो क्या दिवाली तक ₹1,10,000 का होगा सोना?

यह वो सवाल है जो हर किसी के दिमाग में घूम रहा है. बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर अभी की स्थितियां (दुनिया में तनाव और महंगाई) ऐसी ही बनी रहीं, तो दिवाली तक सोने का भाव ₹1,10,000 के आंकड़े को भी पार कर सकता है. कुछ एक्सपर्ट तो यह भी कह रहे हैं कि यह ₹1,12,000 तक भी जा सकता है. सोने की मांग अभी भी बहुत ज्यादा है और सप्लाई कम है, जिसका सीधा असर कीमतों पर दिख रहा है.

अब क्या करें?

अगर आप निवेश के मकसद से सोना खरीदना चाहते हैं, तो लंबी अवधि के लिए सोना हमेशा एक अच्छा विकल्प रहा है. लेकिन अगर आप दिवाली या किसी शादी के लिए गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो अभी खरीदना शायद एक अच्छा फैसला हो सकता है. क्योंकि एक्सपर्ट्स के हिसाब से भाव में कोई बड़ी गिरावट आने की उम्मीद कम ही है.

कुल मिलाकर, सोने का यह नया रिकॉर्ड बताता है कि अनिश्चितता के इस दौर में सोना ही वो सुरक्षित ठिकाना है, जिस पर आज भी हर भारतीय को सबसे ज्यादा भरोसा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top