Last Updated on September 11, 2025 22:52, PM by Pawan
Bharat Forge Orders: BSE 200 में शामिल डिफेंस कंपनी भारत फोर्ज पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आयाहै. कंपनी ने डिफेंस सेक्टर में अपनी स्थिति को और मजबूत करते हुए दो बड़े इंटरनेशनल MOU की घोषणा की है. कंपनी ने यूएई के साथ आर्टिलरी सिस्टम के अहम स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई करने के लिए हाथ मिलाया है. दूसरा समझौता यूनाइटेड किंगडम (UK) की अहम कंपनी के साथ मिलकर भारत में भारी भरकम ड्रोन बनाने के लिए किया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान भारत फोर्ज का शेयर सपाट बंद हुआ है. इन दो बड़े समझौतों के बाद मार्केट खुलने के बाद शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में कंपनी की डिफेंस ऑर्डर बुक ₹9,463 करोड़ थी.
हॉवित्जर तोपों के बैरल सप्लाई का MOU
भारत फोर्ज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (KSSL) ने UAE के EDGE ग्रुप की यूनिट GRADEONE के साथ अहम ऑर्डर पर साइन किया है.
155mm बैरल की सप्लाई
-
- सौदे के तहत KSSL UAE को हॉवित्जर तोपों के लिए बड़े कैलिबर की 155mm बैरल की सप्लाई करेगी.
-
- इस कॉन्ट्रैक्ट से न केवल भारत और यूईए के बीच लंबे वक्त के लिए सहयोग को मजबूत करते है साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका एरिया के अच्छे बाजारों के लिए भी नए रास्ते को खोलता है.
ब्रिटिश कंपनी के साथ किया MOU
भारत फोर्ज ने लंदन में चले DSEI UK 2025 डिफेंस एक्सपो में ब्रिटिश कंपनी विंड्रेसर्स लिमिटेड के साथ एक स्ट्रैटजिक समझौते पर साइन किया है.
ULTRA UAV को भारत में करेगी तैनात
-
- इस पार्टनरशिप के तहत विंडेसर्स के ULTRA अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (UAV) को भारत में तैनात करना और उसका लोकलाइजेशन करना है.
-
- यह भारी-भरकम ड्रोन 150 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने और 1000 किमी तक उड़ान भरने में सक्षम है.
तीनों सेनाओं को लॉजिस्टिक्स सप्लाई
-
- इस MOU के तहत, दोनों कंपनियां भारतीय नेवी, आर्मी और एयर फोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगी, जिसमें नेवी के लिए कैरियर ऑन बोर्ड डिलीवरी और हिमालय जैसे ऊंचे और दुर्गम इलाकों में सेना के लिए अहम लॉजिस्टिक्स पहुंचाना शामिल है.
भारत फोर्ज के रक्षा सौदे: एक नजर में
| साझेदार कंपनी (देश) | समझौता प्रकार | उत्पाद/प्रौद्योगिकी |
| GRADEONE (UAE) | आपूर्ति अनुबंध |
155mm हॉवित्जर बैरल
|
| Windracers (UK) | समझौता ज्ञापन (MoU) |
ULTRA हैवी-लिफ्ट UAV
|
सपाट बंद हुआ शेयर, 269 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारत फोर्ज ने ₹269 करोड़ के नए रक्षा ऑर्डर हासिल किए थे. गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में डिफेंस कंपनी का शेयर BSE पर 0.99% या 11.85 अंकों की तेजी के साथ 1211.40 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.85% या 10.20 अंक चढ़कर 1,210.10 रुपए पर बंद हुआ. भारत फोर्ज का 52 वीक हाई 1629.70 रुपए और 52 वीक लो 919.10 रुपए है. इस साल अब तक भारत फोर्ज का शेयर 6.91% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में शेयर ने 13.70% रिटर्न दिया है. सालभर में शेयर 22.51% कमजोर हुआ है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
सवाल: भारत फोर्ज ने किन दो देशों की कंपनियों के साथ समझौते किए हैं?
जवाब: भारत फोर्ज ने UAE की कंपनी GRADEONE के साथ एक आपूर्ति अनुबंध और UK की कंपनी Windracers के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं.
सवाल: UAE के साथ हुए सौदे की क्या खासियत है?
जवाब: यह एक भारतीय और अमीराती कंपनी के बीच 155mm हॉवित्जर बैरल जैसे महत्वपूर्ण रक्षा घटक के लिए अपनी तरह का पहला सौदा है, जो दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करेगा.
सवाल: Windracers UAV की क्या क्षमता है?
जवाब: यह एक भारी-भरकम ड्रोन है जो 150 किलोग्राम तक का वजन उठाकर 1,000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है, और यह हिमालय जैसे दुर्गम इलाकों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है.
सवाल: भारत फोर्ज का मौजूदा रक्षा ऑर्डर बुक कितना बड़ा है?
जवाब: 2025-26 की पहली तिमाही के अंत तक, कंपनी का रक्षा ऑर्डर बुक ₹9,463 करोड़ था.
सवाल: क्या ये उत्पाद सिर्फ भारत के लिए हैं?
जवाब: नहीं, UAE के साथ हुआ अनुबंध दक्षिण पूर्व एशिया और MENA क्षेत्र के बाजारों में भी आपूर्ति के अवसर खोलेगा.