Last Updated on September 17, 2025 14:03, PM by Pawan
SBI Yes Bank stake sale: भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने Yes Bank Limited (YBL) में अपनी 13.18% हिस्सेदारी बेच दी है. यह स्टेक जापान के प्रमुख वित्तीय संस्थान Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने खरीदा है. यह डील भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट मानी जा रही है.
SBI ने बताया कि हिस्सेदारी बेचने के बाद भी बैंक के पास Yes Bank में करीब 10.8% का स्टेक मौजूद रहेगा. गौरतलब है कि मार्च 2020 में RBI की ओर से लाए गए Yes Bank Reconstruction Scheme के तहत SBI सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बनकर सामने आया था. इसके बाद जुलाई 2020 में हुए FPO (Follow-on Public Offer) के दौरान भी SBI ने अतिरिक्त शेयर खरीदे थे.
डील को RBI और CCI से मिली मंजूरी
SBI की इस हिस्सेदारी बिक्री को सभी जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी मिल चुकी है. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की भी स्वीकृति शामिल है. SBI और अन्य बैंक जिन्होंने हिस्सेदारी बेची है, उनकी ओर से इस डील के लिए SBI Capital Markets Limited को फाइनेंशियल एडवाइजर और S&R Associates को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया था.
SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेटी ने कहा, “Yes Bank का रीस्ट्रक्चरिंग प्लान 2020 में RBI ने लाया था, जो अपने आप में एक अनोखा मॉडल था. इसमें सरकार, SBI और दूसरे बैंकों की साझेदारी से ग्राहक हितों की रक्षा की गई. आज हमें गर्व है कि Yes Bank को मजबूती देने की इस यात्रा में हम जुड़े रहे. अब SMBC जैसे मजबूत अंतरराष्ट्रीय संस्थान के साझेदार बनने से Yes Bank को नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिलेगी.”
SMBC कौन है?
Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) जापान का प्रमुख वित्तीय संस्थान है और यह Sumitomo Mitsui Financial Group (SMFG) का हिस्सा है. यह जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग समूह है, जिसके पास लगभग 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. भारत में भी SMBC विदेशी बैंकों की श्रेणी में एक बड़ा नाम माना जाता है.
FAQs
Q1. SBI ने Yes Bank में कितनी हिस्सेदारी बेची है?
SBI ने Yes Bank में अपनी 13.18% हिस्सेदारी बेची है.
Q2. Yes Bank का नया रणनीतिक साझेदार कौन बना है?
जापान का Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) नया रणनीतिक साझेदार बना है.
Q3. हिस्सेदारी बेचने के बाद भी SBI के पास कितना स्टेक रहेगा?
हिस्सेदारी बेचने के बाद भी SBI के पास Yes Bank में 10.8% शेयर रहेंगे.
Q4. इस डील को किन संस्थाओं की मंजूरी मिली है?
इस डील को RBI और CCI सहित सभी जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी मिल चुकी है.
Q5. Yes Bank में SBI कब से सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है?
मार्च 2020 में RBI के Yes Bank Reconstruction Scheme के बाद से SBI सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बना था.