Markets

Share Market Crash: सेंसेक्स 6 दिनों में 2,500 अंक टूटा, खरीदारी का बड़ा मौका या अभी करें और इंतजार?

Share Market Crash: सेंसेक्स 6 दिनों में 2,500 अंक टूटा, खरीदारी का बड़ा मौका या अभी करें और इंतजार?

Last Updated on September 27, 2025 9:38, AM by Khushi Verma

Share Market Fall: शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी आज 26 सितंबर को लगातार छठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। यह शेयर बाजार में पिछले 7 महीनों की सबसे लंबी गिरावट है। कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपये में कमजोरी और आईटी व फार्मा शेयरों में बिकवाली ने निवेशकों के सेंटीमेंट को तगड़ा झटका दिया है।

शुक्रवार को सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.9% गिरकर 80,426.46 पर बंद हुआ। यह इसका पिछले तीन हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान यह एक समय 827 अंक तक टूट गया। इसी तरह, निफ्टी 236.15 अंक या 0.95% गिरकर 24,654.70 पर बंद हुआ, जो इसका पिछले तीन हफ्तों का न्यूनतम स्तर है।

सेंसेक्स में 19 सितंबर से अब तक करीब 2,587 अंक या 3.16% की गिरावट आ चुकी है। निफ्टी भी पिछले 6 दिनों में 3 फीसदी से अधिक का गोता लगा चुका है। इन 6 दिनों में सबसे अधिक गिरावट आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली।

 

फार्मा कंपनियों को जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने के ऐलान से झटका लगा है। वहीं आईटी शेयरों में H-1B वीजा फीस में बढ़ोतरी और एक्सेंचर की कमजोर गाइडेंस के चलते गिरावट देखी जा रही है। सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखी गई। शुक्रवार को निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 2.05% और स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 2.26% तक गिर गए। निफ्टी-500 के 459 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जो बाजार की कमजोर नब्ज को दिखाता है।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

निफ्टी के टॉप लूजर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस और HCL टेक शामिल रहे। वहीं L&T, टाटा मोटर्स, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी देखने को मिली।

क्या यह गिरावट खरीदारी का मौका है? या अभी और गिरावट आनी बाकी है?

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि टेक्निकल चार्ट अभी बाजार में और कमजोरी की ओर इशारा कर रहे हैं। SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एंड डेरिवेटिव्स हेड, सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी का RSI 40 के नीचे फिसल गया है, जो ट्रेंड में कमजोरी दिखाता है। निफ्टी ने बोलिंगर बैंड्स के मिडलाइन को भी तोड़ दिया है, जो बढ़ते बेयरिश मोमेंटम का संकेत है। उन्होंने कहा कि निफ्टी को नीचे की ओर 24,450-24,500 के स्तर पर अहम सपोर्ट है। अगर यह लेवल टूटता है तो इंडेक्स फिर 24,200 तक गिर सकता है। वहीं ऊपर की ओर 24,850-24,900 का स्तर रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर सकता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने बताया कि निफ्टी अपने 200- दिनों के एक्सपोंनेशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के सपोर्ट के करीब है, जो लगभग 24,400 है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार के सेंटीमेंट और खराब किया है। ऐसे माहौल में निवेशकों को सिर्फ फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयरों पर ध्यान देना चाहिए और आक्रामक ट्रेडिंग से बचना चाहिए, जब तक कि बाजार से क्लियर संकेत न मिलें।

बैंक निफ्टी पर नजर

सुदीप शाह के मुताबिक, बैंक निफ्टी 100-दिनों के EMA (54,901) के नीचे फिसल गया है और लगातार तीसरे दिन कमजोरी दिखा रहा है। वीकली चार्ट पर यह एक बड़ा बेयरिश कैंडल बना रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 54,100-54,000 अहम सपोर्ट है। अगर यह लेवल टूटा तो इंडेक्स 53,500 तक फिसल सकता है, जबकि रेजिस्टेंस 54,900-55,000 के पास है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top