Markets

Share Market Next Week: निफ्टी में 24500 पर मजबूत सपोर्ट, जानें अगले हफ्ते कौन से लेवल होंगे अहम और किन शेयरों में बनेगा पैसा

Share Market Next Week: निफ्टी में 24500 पर मजबूत सपोर्ट, जानें अगले हफ्ते कौन से लेवल होंगे अहम और किन शेयरों में बनेगा पैसा

Last Updated on September 27, 2025 9:37, AM by Khushi Verma

Share Market Next Week: ट्रंप की फार्मा टैरिफ ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1% तक की गिरावट रही। सेंसेक्स 733 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी निफ्टी 236 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। इसके अलावा मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। BSE के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट में रहे, खासकर IT और फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। मेटल, PSU बैंक, PSE और एनर्जी शेयरों में भी दबाव दिखा, जबकि ऑटो, बैंक और तेल-गैस इंडेक्स भी गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली रही, वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर भी गिरावट में रहे।

ऐसे में सोमवार को इंडेक्स की चाल कैसे रहने की उम्मीद है कि इसपर बात करते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार में काफी दबाव देखने को मिला है ऐसे में हमे उम्मीद है कि अगला हफ्ता बाजार के लिए बाउंसबैक वाला हफ्ता रह सकता है, जो भी रीट्रेसमेंट्स निफ्टी में आया है उसमें अब 24500 मजबूत सपोर्ट है जबकि 24600-24700 की रेंज फिबोनाची की गोल्डन रेश्यो है । अगर बाजार को रिवर्सल देना है तो यहां से एक अच्छे लेवल आएगे जो बाजार को पलट देंगे। हालांकि वह रेंज ट्रिगर्स क्या होंगे यह कहना मुश्किल है लेकिन हमें उम्मीद है कि निफ्टी में 24500 का लेवल बाजार होल्ड करता दिखाई देगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगले हफ्ते एक्सपायरी का हफ्ता, ऑटो बिक्री के आंकड़ों के चलते जहां ओवरसोल्ड पोजिशन बनी है वहां कवरिंग देखने को मिल सकती है। लिहाजा बाजार में 24500 के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट कवरिंग का रुझान बनाकर रखना चाहिए। उम्मीद है कि बाजार फिर से 25000 के लेवल की तरफ बढ़ता नजर आया। हालांकि ट्रंप के तरफ से कोई और ऐलान ना आ जाए जो बाजार के सेटीमेंट को खराब करें।

सोमवार को किन शेयरों में लगाए दांव

LT- शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एलटी के शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिला । हमें उम्मीद है कि यह शेयर आगे भी अच्छा परफॉर्म करेगा।लिहाजा इस शेयर में 3740 रुपये पर 3691 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 3821 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक में एक क्लीयर ब्रेकआउट नजर आ रहा है जो आगे भी होने की उम्मीद है।

ICICIGI- इस शेयर में अट्रैक्शन बढ़ सकता है। इस शेयर में 1888के आसपास 1869 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 1934 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top