Uncategorized

Multibagger Stocks: 6 महीने में 1,040% तक रिटर्न, इन 8 ब्‍लॉकस्‍टर शेयरों ने चमका दी किस्‍मत, एक से बढ़कर एक

Multibagger Stocks: 6 महीने में 1,040% तक रिटर्न, इन 8 ब्‍लॉकस्‍टर शेयरों ने चमका दी किस्‍मत, एक से बढ़कर एक

Last Updated on September 28, 2025 21:17, PM by Pawan

पिछले छह महीनों में आठ छोटी से मध्यम आकार की कंपनियों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 5,000 करोड़ से ज्‍यादा है। इन फर्मों ने निवेशकों को तीन अंकों से लेकर चार अंकों तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान आरआरपी सेमीकंडक्‍टर लिमिटेड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इसके शेयर 605.45 रुपये से बढ़कर 6,904.55 रुपये हो गए। इससे निवेशकों को लगभग 1,040 फीसदी का रिटर्न मिला। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,406 करोड़ रुपये है। यह आधे साल में दस गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है। वहीं, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्‍स और निफ्टी 50 लगातार छठे दिन शुक्रवार को भी नीचे गिरे थे।

आरआरपी सेमीकंडक्‍टर लिमिटेड ने इस सूची में सबसे ऊपर जगह बनाई है। इसके शेयर छह महीने में 605.45 रुपये से बढ़कर 6,904.55 रुपये हो गए। इसने निवेशकों को लगभग 1,040 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,406 करोड़ रुपये है। यह आधे साल में दस गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है।

एलीटकॉन ने भी द‍िया बंपर र‍िटर्न

एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भी इस दौड़ में शामिल है। इसके शेयर 31.13 रुपये से बढ़कर 214.55 रुपये हो गए। यह 589 फीसदी की बढ़ोतरी है। एलीटकॉन का बाजार पूंजीकरण 34,295 करोड़ रुपये है। यह इन आठ कंपनियों में सबसे बड़ा है। इस कंपनी ने कम कीमत वाले शेयर को बड़े बाजार पूंजीकरण वाले शेयर में बदल दिया।

ब्‍लू पर्ल एग्रीवेंचर्स लिमिटेड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके शेयर 19.80 रुपये से बढ़कर 97.50 रुपये हो गए। इसने छह महीने में लगभग 392 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,874 करोड़ रुपये है।

CIAN एग्रो इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 472 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके शेयर 336.80 रुपये से बढ़कर 1,926.90 रुपये पर पहुंच गए। इसका बाजार पूंजीकरण 5,392 करोड़ रुपये है।

क्‍यूप‍िड के शेयरों में 239% का उछाल

क्‍यूपिड लिमिटेड के शेयरों में छह महीने में 239 फीसदी का उछाल आया। इसके शेयर 63.57 रुपये से बढ़कर 216 रुपये हो गए। अब इसका बाजार पूंजीकरण 5,786 करोड़ रुपये है।

एएसएम टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में 223 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके शेयर 1,278.40 रुपये से बढ़कर 4,139.90 रुपये पर पहुंच गए। इसका बाजार पूंजीकरण 5,811 करोड़ रुपये है।

क्‍वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने 211 फीसदी का लाभ कमाया। इसके शेयर 321.95 रुपये से बढ़कर 1,004 रुपये हो गए। इसका बाजार पूंजीकरण 7,852 करोड़ रुपये है।

अपोलो माइक्रो सिस्‍टम्‍स लिमिटेड भी इस सूची में है। इसके शेयर 123.95 रुपये से बढ़कर 324.65 रुपये हो गए। यह 162 फीसदी की बढ़ोतरी है। अब इसका बाजार पूंजीकरण 10,821 करोड़ रुपये है।

6 महीने में मल्टीबैगर रिटर्न

आर.आर.पी. सेमीकंडक्टर लि. 1,040
एलीटकॉन इंटरनेशनल लि. 589
सीआईएएन एग्रो इंडस्ट्रीज लि. 472
ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स लि. 392
क्यूपिड लि. 239
एएसएम टेक्नोलॉजीज लि. 223
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल लि. 211
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लि. 162

 

बेहद खराब रहा प‍िछला सप्‍ताह

हालांकि, घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह का अंत खराब नोट पर किया। शुक्रवार को लगातार छठे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्‍स 733.22 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 80,426.46 पर बंद हुआ। निफ्टी50 भी 236.15 अंक या 0.95 फीसदी टूटकर 24,654.70 पर बंद हुआ।

लेखक के बारे मेंअमित शुक्‍लाअमित शुक्‍ला, नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर हैं। वह 18 साल से भी ज्‍यादा समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। इस दौरान उन्‍होंने बिजनेस, पर्सनल फाइनेंस, अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार, शेयर मार्केट, राजनीति, देश-विदेश, प्रॉपर्टी, करियर जैसे तमाम विषयों को कवर किया है। पत्रकारिता और जनसंचार में PhD करने वाले अमित शुक्ला 7 साल से भी ज्‍यादा समय से टाइम्‍स इंटरनेट लिमिटेड के साथ जुड़े हैं। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। उन्‍होंने टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया है। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई है। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top