Last Updated on September 29, 2025 7:25, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 733.22 अंक भरभराकर 80,426.46 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 236.15 अंक की गिरावट के साथ 24,654.70 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godrej Agrovet, Jupiter Wagons, Tata Investment, L&T, Netweb Technologies, HBL Power और Ipca Labs हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Wockhardt, Vodafone Idea, Laurus Labs, Intellect Design, Waaree Energies, Caplin Point और Techno Electric के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।