IPO

LensKart, Wakefit सहित इन आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी, जानिए इश्यू के बारे जरूरी बातें

LensKart, Wakefit सहित इन आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी, जानिए इश्यू के बारे जरूरी बातें

Last Updated on October 6, 2025 19:48, PM by Pawan

लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, वेकफिट इनोवेशंस, वाटरवेज लेजर टूरिज्म और टेनेको क्लीन एयर सहित कुल छह आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है। रेगुलेटर ने श्रीराम ट्विस्टेक्स और लैम्टफ के आईपीओ को भी मंजूरी दे दी है। सेबी ने वाटरवेज लेजर टूरिज्म, श्रीराम ट्विस्टेक्स और लैम्टफ के ड्राफ्ट पेपर्स पर 26 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू किए। रेगुलेटर ने लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, वेकफिट इनोवेशंस और टेनेको क्लीन एयर इंडिया के ड्राफ्ट पेपर्स पर 3 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू किए।

सेबी के ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू करने का मतलब है कि ये कंपनियां एक साल के अंदर अपने आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं। लेंसकार्ट ने इस साल जुलाई में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे। यह कंपनी अपने आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 13.22 शेयर बेचेंगे। इस कंपनी में सॉफ्टबैंक और केदारा कैपिटल जैसे बड़े निवेशकों ने इनवेस्ट किया है।

लेंसकार्ट गुरुग्राम की कंपनी है। कंपनी प्री-आईपीओ में 430 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सेल्स चैनल के जरिए ग्राहकों को चश्में बेचती है। कंपनी के देशभर में 2000 से ज्यादा स्टोर्स हैं। Wakefit Innovations स्लिप और होम सॉल्यूशंस बनाने वाली स्टार्टअप है। इसने इस साल जून में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल किया था। कंपनी नए शेयर इश्यू कर 468.2 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इस कंपनी में Peak XV ने इनवेस्ट किया है। बेंगलुरु की यह D2C होम और फर्निशिंग कंपनी आईपीओ लॉन्च करने से पहले 93.64 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

मुंबई की Cordelia Cruises की ऑपरेटर वाटरवेज लेजर टूरिज्म ने आईपीओ से 727 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इस इश्यू में कंपनी सिर्फ नए शेयर इश्यू करेगी। कोई ओएफएस नहीं होगा। कंपनी ने इस साल जून में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किया था। अमेरिकी कंपनी Tenneco Group की Tenneco Clear Air India ने इस साल जून में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किया था। कंपनी आईपीओ से 3,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाती है।

गुजरात की Shree Ram Twistex आईपीओ के जरिए 1.06 करोड़ रुपये के शेयर इश्यू करेगी। इसने इस साल जून में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किया था। यह कंपनी कॉटन यार्न बनाती है। हैदराबाद की Lamtuf ने इस साल जुलाई में सेबी के पास पेपर्स फाइल किए थे। कंपनी के आईपीओ में नए शेयर जारी करेगी। इश्यू में ओएफएस भी शामिल होगा। वह 1 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी, जबकि ओएफएस के तहत 20 लाख तक शेयर बेचे जाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top