Last Updated on October 11, 2025 1:01, AM by Pawan
Gold ETF: सोने-चांदी के निवेशकों के चेहरे में इस वक्त अलग ही चमक हैं। गोल्ड-सिल्वर ने पिछले 1 साल में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। अभी भी दोनों के भाव रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड लगा रहे हैं। बड़ा सवाल है कि क्या इन स्तरों पर भी अभी एंट्री मारी जा सकती है अगर हां तो तरीका क्या होना चाहिए। क्या फिजिकल फॉर्म अच्छा है या ETF? वैसे World Gold Council की ताजा रिपोर्ट भी कहती है कि गोल्ड ETF का AUM रिकॉर्ड स्तरों पर जा पहुंचे है। गोल्ड- सिल्वर ETF में निवेश के फायदे क्या है और ये फिजिकल गोल्ड लेने से कैसे और कितना बेहतर है?
इन्ही सभी सवालों का जवाब देते हुए CNBC- आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोटक AMC के MD नीलेश शाह ने कहा कि 1 सालों में सोने-चांदी में तेजी के पीछे सेंट्रल बैंकों की खरीद रही है। बैंकों ने सोना-चांदी बेचना शुरु किया तो दाम जरुर गिरेंगे। क्योंकि पुराना इतिहास उठाकर देखें तो 1980-2000 तक सेंट्रल बैंक सोना बेच रहे थे। तब सोने के दाम गिरते – गिरते $200 तक पहुंच गए थे। 2022 के बाद सेंट्रल बैंकों ने खरीदारी वापस शुरु की। इसलिए जरुरी है कि सेंट्रल बैंक की खरीद -बिक्री पर नजर रखें।
उन्होंने आगे कहा कि वहीं डायमंड लैब ग्रोन डायमंड के आने से नैचुरल डायमंड के दाम गिरे। लैब में सोना भी बनाने की कोशिशें जारी हैं। लैब में अभी सोना बनने में काफी वक्त लगेगा। तकनीक के सहारे आज कुछ भी संभव हो रहा है।
फिजिकल गोल्ड से बेहतर है ETF गोल्ड
ETF फिजिकल गोल्ड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ETF फिजिकल गोल्ड से हर हाल में बेहतर है। ETF गोल्ड में लेन-देन की लागत काफी कम है। ETF गोल्ड लेने पर निवेश सुरक्षित रहता है। बाजार को सेबी रेगुलेट करता है। फिजिकल गोल्ड लेने के लिए ज्वेलर के पास जाना पड़ता है। डिजिटल गोल्ड घर बैठे खरीदना संभव होता है। इसमें कोई मेकिंग चार्ज नहीं लगते हैं। महिलाएं ज्वेलर के यहां छोटी छोटी बचत जमा करवाती हैं। कई बार ज्वेलर भाग भी जाते हैं।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।