IPO

Biggest IPO of 2025: इस साल 2025 के सात सबसे बड़े आईपीओ, सिर्फ दो ने ही दिया दोहरे अंकों में रिटर्न

Biggest IPO of 2025: इस साल 2025 के सात सबसे बड़े आईपीओ, सिर्फ दो ने ही दिया दोहरे अंकों में रिटर्न

Last Updated on October 13, 2025 14:58, PM by Khushi Verma

Biggest IPO of 2025 Performance: टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने इस साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था। हालांकि लिस्टिंग पर इसने निराश किया और महज 1% से थोड़ा ही अधिक आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन दिया। हालांकि सिर्फ टाटा कैपिटल ने ही निवेशकों को निराश नहीं किया है बल्कि इस साल के सात सबसे बड़े आईपीओ की लिस्टिंग में से सिर्फ दो ने ही दोहरे अंकों में लिस्टिंग गेन दिया और एक की अभी लिस्टिंग बाकी है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के शेयरों की कल यानी 14 अक्टूबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होनी है।

कैसा रहा इस साल लिस्ट होने वाले टॉप आईपीओ का परफॉरमेंस

इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ टाटा कैपिटल का रहा जिसने ₹15,511.87 करोड़ का आईपीओ पेश किया था और अब इसके ₹326 के शेयर ₹330 यानी 1.23% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। इसके आईपीओ को 1.96 गुना बोली मिली थी। टाटा कैपिटल के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ एचडीएफसी बैंक की सब्सिडिरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का रहा जिसने ₹12,500.00 करोड़ का आईपीओ पेश किया जोकि 17.65 गुना भरा था। इसके ₹740 के शेयर ₹835.00 पर लिस्ट हुए यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12.84% का लिस्टिंग गेन मिला।

तीसरे स्थान पर इस साल का सबसे बड़ा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का ₹11,607.01 का आईपीओ रहा। इसके शेयर अभी लिस्ट होने बाकी हैं जोकि 14 अक्टूबर को होगा। इसके आईपीओ के तहत ₹1140 के भाव पर जारी हुए हैं और आईपीओ निवेशकों को 54.02 गुना बोली मिली थी। ग्रे मार्केट से तो 35.44% के लिस्टिंग गेन की संभावना दिख रही है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

चौथे स्थान पर इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हेक्सावेयर टेक ने पेश किया जिसके ₹8,750.00 करोड़ के आईपीओ को 2.79 गुना बोली मिली थी। इस आईपीओ के तहत ₹708 के भाव पर शेयर जारी हुए थे जिसकी घरेलू मार्केट में ₹745.50 यानी 5.29% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी। इसके बाद पांचवे स्थान पर एनएसडीएल का ₹4,010.95 करोड़ का आईपीओ रहा जिसके तहत जारी ₹800 के शेयर 10% प्रीमियम के साथ ₹880.00 पर लिस्ट हुए। इसके आईपीओ को 41.02 गुना बोली मिली थी।

छठे सबसे बड़े आईपीओ की बात करें तो जेएसबडब्ल्यू सीमेंट के ₹3,600.00 करोड़ के आईपीओ को 8.22 गुना बोली मिली थी। इसके ₹147 के शेयर ₹153.50 यानी 4.42% पर लिस्ट हुए थे। इस साल का सातवें सबसे बड़ा आईपीओ लीला होटल्स की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर ने पेश किया। इसके ₹3,500.00 करोड़ के आईपीओ को 4.72 गुना बोली मिली थी और लिस्टिंग के दिन ₹435 के शेयरों ने ₹406.50 यानी 6.55% के डिस्काउंट पर एंट्री मारी थी।

इस साल के टॉप-7 आईपीओ का परफॉरमेंस, एक नजर में

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top