Last Updated on November 13, 2025 0:14, AM by Pawan
Groww share price: फिनटेक कंपनी ग्रो का आईपीओ बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कारोबार के अंत में यह जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ।
पुराने दिनों को किया याद
केशरे ने कहा कि संस्थापकों को भरोसा था कि जब ग्राहकों को यह समझ आएगा कि वे शेयर खरीदकर दौलत कमा सकते हैं, तो वे खुद-ब-खुद जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने शुरुआती समर्थकों का आभारी हूं। हमारे पास टीम नहीं थी। कुछ लोगों ने तब हमारा साथ दिया जब हमारे पास कोई कमाई नहीं थी।’
नाम के पीछे गूगल जैसी कहानी
कंपनी के एक और को-फाउंडर हर्ष जैन ने कंपनी की यात्रा और इसकी सफलता में ग्राहकों की भूमिका के बारे में बात की। जैन ने कहा कि ग्रो की शुरुआत एक छोटी टीम, एक तंग ऑफिस और यहां तक कि एक गलत लिखे नाम (जैसा कि कुछ लोग कहते हैं) से हुई थी। यह आज एक जाना-पहचाना नाम बन गया है। उन्होंने कहा कि ग्रो ने आज लाखों लोगों की जिंदगी बदली है और उन्हें प्रेरित किया है और आगे भी ऐसा करता रहेगा।
गूगल के नाम की भी शुरुआत एक गलत स्पेलिंग से हुई थी। गूगल की सही स्पेलिंग Google है। यह नाम एक गलत वर्तनी से आया है, जो कि गणितीय शब्द googol (एक के बाद 100 शून्य) के लिए था। हर्ष जैन के मुताबिक ग्रो (Groww) की शुरुआत भी गलत नाम से हुई। हालांकि वह सही नाम था, उसके बारे में हर्ष जैन ने नहीं बताया।
कैसी रही शेयर मार्केट में शुरुआत
Groww के शेयरों ने बाजार में जबरदस्त शुरुआत की। बीएसई पर ये शेयर आईपीओ मूल्य से 14% ऊपर यानी 114 रुपये पर खुले। इसके बाद इसमें काफी तेजी आई। दिन के कारोबार के दौरान यह 134.34 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि एक समय यह 112.02 रुपये तक गिर गया था। लेकिन यह 130.94 रुपये पर बंद हुआ। ऐसे में इसने आईपीओ प्राइस के मुकाबले पहले दिन निवेशकों को करीब 31 फीसदी मुनाफा दिया। वहीं ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी बहुत सही नहीं था। ऐसे में शानदार लिस्टिंग और पहले ही दिन जबरदस्त तेजी ने सभी को चौंका दिया।