Markets

अमेरिका में कारोबार करने वाली कंपनियों मिल रहे संकेत, जल्द हो सकती है Indo-US ट्रेड डील

अमेरिका में कारोबार करने वाली कंपनियों मिल रहे संकेत, जल्द हो सकती है Indo-US ट्रेड डील

Last Updated on November 19, 2025 17:55, PM by Khushi Verma

Indo-US trade deal : ऐसा लग रहा है कि अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील जल्द हो सकती है। कम से अमेरिका में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। आज एक्सपोर्ट से जुड़ी और IT कंपनियों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। इससे साथ ही ट्रेड डील की उम्मीद में IT और ऑटो शेयरों में भी एक्शन देखने को मिला। निफ्टी 50 पैक में इंफोसिस और HCL टेक्नोलॉजीज आज टॉप गेनर्स में शामिल रहे। इनमें 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा LTTS, INTELLECT, LTI MINDTREE, PERSISTENT और TCS में भी अच्छी तेजी रही।

एक्सपोर्ट ओरिएंटेड और IT कंपनियों में एक्शन

आज एक्सपोर्ट ओरिएंटेड और IT कंपनियों में जोरदार एक्शन रहा। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि भारत-US ट्रे़ड डील अंतिम चरणों में है। US ट्रेड डील पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कल एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत-US डील पर जल्द गुड न्यूज मिलेगी। यह एक न्यायसंगत और संतुलित समझौता होगा।

इस बीच भारत ने रूस से कच्चे तेल के इंपोर्ट में भारी कटौती की है। ट्रे़ड वार्ता में भारत US से $15 अरब का तेल खरीदने को भी तैयार है। बता दें कि अभी $60 अरब के गुड्स पर 50% ड्यूटी लग रही है।

निफ्टी IT इंडेक्स आज सबसे ज्यादा दौड़ा है। ये करीब 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रेड डील होने से आईटी कंपनियों को राहत मिलेगी। ऐसे में दूसरी छमाही में आईटी कंपनियों के हालात सुधर सकते हैं। फेड रेट कट से US में डिस्क्रेशनरी खर्च भी बढ़ेगा। इसका फायदा भारतीय आईटी कंपनियों को मिल सकता है।

एक्सपोर्ट ओरिएंटेड ऑटो एंसिलरी शेयर भी दौड़े हैं। कई ऑटो एंसिलरी कंपनियों की 30-40 फीसदी बिक्री US से होती है। MOTHERSON BHARAT FORGE और SONA BLW के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। अमेरिका में बड़े स्तर पर कारोबार करने वाले श्रिंप और टेक्सटाइल शेयर भी दौड़े है। AVANTI FEEDS और Vardhman Textiles आज के गनरों में शामिल है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top