Last Updated on November 19, 2025 11:48, AM by Khushi Verma
Top Trading Ideas: बाजार में रिकवरी की कोशिश हो रही है। निफ्टी निचले स्तरों से 70 प्वाइंट चढ़कर 25900 के ऊपर आया। इंफोसिस, TCS, HCL TECH और HUL से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में दबाव दिख रहा है , मिडकैप भी हरे निशान में लौटा है। इस बीच नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल का शेयर 6 परसेंट टूटा । पावरग्रिड ने नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगाया। हलांकि कंपनी ने कहा रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं । भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद से IT शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। PERSISTENT 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही LTIM और कोफोर्ज भी टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं मदरसन और सोना BLW जैसी चुनिंदा ऑटो एंसिलरीज़ में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
प्रकाश गाबा की पसंद
SONA BLW PRECISION- प्रकाश गाबा SONA BLW PRECISION के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 482 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 500-505 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
GMR AIRPORTS- मानस जयसवाल GMR AIRPORTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 102 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 108 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
BAJAJ AUTO (FUT)- राजेश सातपुते BAJAJ AUTO के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 8850 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 9050-9200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
PIDILITE– आशीष बहेती PIDILITE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1470 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1520-1550 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अमित सेठ की पसंद
BHEL- अमित सेठ PIDILITE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 285 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 298 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष चतुरमोहता की पसंद
SBI- आशीष चतुरमोहता SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1150-1200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सन्नी अग्रवाल की पसंद
सन्नी अग्रवाल ने JK LAKSHMI में खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 1040 रुपये का टारगेट दिया है।