Uncategorized

X, चैटजीपीटी सहित 75 लाख वेबसाइट्स कई घंटों तक डाउन: टाटा मोटर्स सेंसेक्स से बाहर हो सकती है, सोना ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम पर आया

X, चैटजीपीटी सहित 75 लाख वेबसाइट्स कई घंटों तक डाउन:  टाटा मोटर्स सेंसेक्स से बाहर हो सकती है, सोना ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम पर आया

Last Updated on November 19, 2025 8:50, AM by Pawan

 

कल की सबसे बड़ी खबर सोशल मीडिया और वेबसाइट्स से जुड़ी रही। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, AI चैटबॉट चैटजीपीटी और कैनवा सहित दुनियाभर की करीब 75 लाख वेबसाइट्स कई घंटों के लिए डाउन हो गई।

 

सर्वर डाउन होने की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी बंद रही। सर्वर प्रोवाइडर क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने के कारण यह दिक्कत आई है।

वहीं, सेंसेक्स के शुरुआती शेयरों में से एक टाटा मोटर्स देश के इस सबसे पुराने स्टॉक इंडेक्स से बाहर होने के कगार पर है। कंपनी 1986 में सेंसेक्स की शुरुआत के पहले दिन से इसका हिस्सा है।

भारत का पहला गीगास्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी हब आंध्र प्रदेश में बनने जा रहा। इसके लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने सरला एविएशन के साथ एक MoU साइन किया है। राज्य में eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप किया जाएगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. दुनियाभर में X और चैटजीपीटी 4 घंटे डाउन रहे: क्लाउडफ्लेयर में दिक्कत होने से सर्विस गड़बड़ाई, 75 लाख वेबसाइट्स पर असर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, AI चैटबॉट चैटजीपीटी और कैनवा की सर्विसेज देशभर में डाउन हो गईं। ये सर्विसेज मंगलवार शाम करीब 5 बजे से रात 9 बजे तक डाउन रहीं।

भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, पोस्ट करने और देखने के अलावा प्रीमियम सर्विसेज सहित प्रमुख सुविधाओं का उपयोग करने में दिक्कत आई।

सर्वर डाउन होने की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी बंद रही। सर्वर प्रोवाइडर क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने के कारण यह दिक्कत आई है। इससे जुड़ी करीब 75 लाख वेबसाइट्स पर भी असर पड़ा है।

2. भारत का पहला इलेक्ट्रिक-एयर-टैक्सी हब आंध्र प्रदेश में बनेगा: 2 साल में पहली ड्रोन टैक्सी शुरू होगी, सरला एविएशन ₹1300 करोड़ निवेश करेगी

भारत का पहला गीगास्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी हब आंध्र प्रदेश में बनेगा। इसके लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने सरला एविएशन के साथ एक MoU साइन किया है। राज्य में eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप किया जाएगा।

ये स्काई फैक्ट्री नाम का प्रोजेक्ट अनंतपुर जिले में लगेगा। जहां इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी जैसे एयरक्राफ्ट बनेंगे। कंपनी ने पहले फेज में 330 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्लान बनाया है। वहीं कंपनी 2029 तक कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू कर देगी। ये कदम भारत को ग्रीन मोबिलिटी में आगे ले जाएगा।

3. सोना ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम पर आया: 3 कारोबारी दिनों में दाम ₹4,374 गिरे; चांदी ₹1,227 गिरकर 1.54 लाख किलो बिक रही

सोना-चांदी के दाम में आज यानी 18 नवंबर को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 744 रुपए गिरकर 1,22,180 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,22,924 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं 3 कारोबारी दिनों में सोना 4,374 रुपए सस्ता हो चुका था। बीते गुरुवार यानी 13 नवंबर को सोना 1,26,554 रुपए पर था। सोने के दाम में शुक्रवार और सोमवार को भी गिरावट रही थी। वहीं शनिवार और रविवार को बाजार बंद था।

चांदी 1,227 रुपए गिरकर 1,53,706 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,54,933 प्रति किलोग्राम थी। वहीं 3 कारोबारी दिनों में चांदी का दाम 9,024 रुपए कम हो चुका है। बीते गुरुवार को ये 1,62,730 रुपए पर थी।

4. केन्द्र सरकार, ED-CBI और अनिल अंबानी को SC का नोटिस: RCom फ्रॉड मामले में जांच पर सवाल, 3 हफ्ते में एजेंसियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, CBI, ED, अनिल अंबानी और कई अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। SC को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM), अनिल धीरूभाई अंबानी (ADA) ग्रुप की अन्य कंपनियों और प्रमोटर अनिल अंबानी पर लगे बैंकिंग और कॉर्पोरेट फ्रॉड के आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने के लिए एक याचिका (PIL) मिली थी।

उसी की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार (18 नवंबर) को यह नोटिस जारी किया है। PIL पूर्व केंद्रीय सचिव ईएएस सरमा ने फाइल की थी जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने की और सबको तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा।

5. सेंसेक्स से बाहर हो सकती है टाटा मोटर्स: 39 साल से टॉप-30 शेयरों में कंपनी, डिमर्जर के बाद शर्ते पूरी नहीं कर पा रही

सेंसेक्स के शुरुआती शेयरों में से एक टाटा मोटर्स देश के इस सबसे पुराने स्टॉक इंडेक्स से बाहर होने के कगार पर है। कंपनी 1986 में सेंसेक्स की शुरुआत के पहले दिन से इसका हिस्सा है।

टाटा मोटर्स का मार्केट कैप कॉमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस अलग होना के बाद सेंसेक्स में बने रहने की न्यूनतम शर्त पूरी नहीं कर पा रहा है।

मौजूदा स्थिति में सेंसेक्स में बने रहने के लिए न्यूनतम मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपए है। टाटा मोटर्स की कुल मार्केट वैल्यू दो अलग-अलग कं​पनियों में बंटने से ऐसी स्थिति बनी। अक्टूबर में डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल का मार्केट कैप 1.37 लाख करोड़ रुपए और टाटा मोटर्स लिमिटेड (कॉमर्शियल व्हीकल) का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपए रह गया है।

6. मारुति ने ग्रैंड विटारा की 39,506 गाड़ियां वापस बुलाईं: फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट सिस्टम में खराबी, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने तकनीकी खराबी के कारण 39,506 गाड़ियों को वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाई गई पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा के मॉडल शामिल हैं।

इस रिकॉल का कारण फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट सिस्टम में संभावित तकनीकी खामी बताई गई है। मारुति सुजुकी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top