Last Updated on November 20, 2025 14:45, PM by Khushi Verma
Sudeep Pharma IPO: कल यानी 21 नवंबर को सुदीप फार्मा का आईपीओ खुल रहा है। इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। इसका इश्यू साइज 895 करोड़ रुपये है।
क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?
सुदीप फार्मा के आईपीओ का इश्यू साइज 895 करोड़ रुपये है। इसका प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये प्रति शेयर के बीच है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर को खुलेगा और 25 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ में 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप शेयरधारकों द्वारा 1,34,90,726 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
कंपनी क्या करेगी पैसे का?
कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले 75.8 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गुजरात के नंदेसरी फैसिलिटी 1 में अपनी प्रोडक्शन लाइन के लिए मशीनरी खरीदने पर करेगी। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
क्या है कंपनी का काम?
सुदीप फार्मा एक टेक्नोलॉजी-आधारित कंपनी है जो फार्मास्युटिकल, खाद्य और पोषण क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले एक्सिपिएंट्स (दवा में इस्तेमाल होने वाले निष्क्रिय पदार्थ) और स्पेशियलिटी इंग्रेडिएंट्स का निर्माण करती है। कंपनी का कहना है कि वह इनकैप्सुलेशन (गोलियों या कैप्सूल में दवा भरना), स्प्रे ड्राइंग (घोल को स्प्रे करके सुखाना), ग्रेनुलेशन (पाउडर को दानेदार बनाना), ट्रिट्यूरेशन (पीसकर मिलाना), लिपोसोमल प्रेपरेशन (दवा को वसा की छोटी थैलियों में पैक करना) और ब्लेंडिंग जैसी अपनी इन-हाउस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इनोवेशन को बढ़ावा देती है। साथ ही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग को ज्यादा कुशल बनाती है।