Uncategorized

IPO GMP: कल खुलेगा सुदीप फार्मा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में अभी से मचाया धमाल, कितना चल रहा है जीएमपी?

IPO GMP: कल खुलेगा सुदीप फार्मा का आईपीओ, ग्रे मार्केट में अभी से मचाया धमाल, कितना चल रहा है जीएमपी?

Last Updated on November 20, 2025 14:45, PM by Khushi Verma

Sudeep Pharma IPO: कल यानी 21 नवंबर को सुदीप फार्मा का आईपीओ खुल रहा है। इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। इसका इश्यू साइज 895 करोड़ रुपये है।

जीएमपी में तेजी
 
नई दिल्ली: सुदीप फार्मा (Sudeep Pharma) का आईपीओ कल यानी 21 नवंबर को खुलने जा रहा है। शेयर बाजार में इसके शेयर को लेकर अभी से जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर में तेजी बनी हुई है। हालांकि गुरुवार को इसमें कुछ गिरावट देखी गई। गुरुवार दोपहर 2 बजे ग्रे मार्केट में इसके शेयर इश्यू प्राइस 593 रुपये से 19.39% ज्यादा प्रीमियम पर चल रहे थे। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) के हिसाब से यह शेयर लिस्टिंग के समय करीब 708 रुपये पर पहुंच सकता है। इसका मतलब है कि हर शेयर पर 115 रुपये का मुनाफा हो सकता है।हाल ही में जिन कंपनियों के आईपीओ आए हैं, उन्होंने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन गराज वेंचर्स ने 33% के लिस्टिंग प्रीमियम के साथ बाजार में कदम रखा था। फिजिक्सवाला के आईपीओ ने भी 42% के प्रीमियम के साथ शानदार शुरुआत की थी। वहीं, पाइन लैब्स, क्यूरिस लाइफसाइंसेज और फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी कंपनियों ने भी 10% से 16% के बीच मध्यम लेकिन सकारात्मक लिस्टिंग गेन दिए है

क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?

सुदीप फार्मा के आईपीओ का इश्यू साइज 895 करोड़ रुपये है। इसका प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये प्रति शेयर के बीच है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर को खुलेगा और 25 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ में 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप शेयरधारकों द्वारा 1,34,90,726 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

कंपनी क्या करेगी पैसे का?

कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले 75.8 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गुजरात के नंदेसरी फैसिलिटी 1 में अपनी प्रोडक्शन लाइन के लिए मशीनरी खरीदने पर करेगी। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

क्या है कंपनी का काम?

सुदीप फार्मा एक टेक्नोलॉजी-आधारित कंपनी है जो फार्मास्युटिकल, खाद्य और पोषण क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले एक्सिपिएंट्स (दवा में इस्तेमाल होने वाले निष्क्रिय पदार्थ) और स्पेशियलिटी इंग्रेडिएंट्स का निर्माण करती है। कंपनी का कहना है कि वह इनकैप्सुलेशन (गोलियों या कैप्सूल में दवा भरना), स्प्रे ड्राइंग (घोल को स्प्रे करके सुखाना), ग्रेनुलेशन (पाउडर को दानेदार बनाना), ट्रिट्यूरेशन (पीसकर मिलाना), लिपोसोमल प्रेपरेशन (दवा को वसा की छोटी थैलियों में पैक करना) और ब्लेंडिंग जैसी अपनी इन-हाउस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इनोवेशन को बढ़ावा देती है। साथ ही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग को ज्यादा कुशल बनाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top