Last Updated on November 20, 2025 14:25, PM by Pawan
PhysicsWallah Share Price: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला के शेयरों में आज 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 8% तक टूट गया। इसके साथ ही कंपनी के शेयर अब बस तीन दिन में अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 9 प्रतिशत तक नीचे आ चुके हैं। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद फिजिक्स वाला के शेयर अभी भी अपने 109 रुपये के IPO प्राइस से करीब 20% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
मार्केट कैप में ₹8,400 करोड़ का नुकसान
फिजिक्सवाला का मार्केट वैल्यू आज ₹37,900 करोड़ से नीचे फिसल गया, जो लिस्टिंग के दिन के देखे गए ₹46,300 करोड़ से लगभग ₹8,400 करोड़ कम है। यह पूरी गिरावट सिर्फ तीन दिनों में आई है।
फिजिक्सवाला के शेयर 18 नवंबर को NSE पर 145 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 33% ऊपर था। डेब्यू के दिन यह और उछलकर ₹156.49 पर बंद हुआ, लगभग 44% की बढ़त। दूसरे दिन शेयर ने तेजी खो दी और 11% तक गिरकर ₹138.54 के स्तर तक आ गया, और बाद में ₹143.28 पर बंद हुआ। तीसरे दिन यानी आज 20 नवंबर को शेयर फिर टूटकर ₹131.36 पर ट्रेड कर रहा है, जो 8% से अधिक गिरावट है।
क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर में अभी सावधानी बरतना जरूरी है। स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट की शिवानी न्याती का कहना है कि एडटेक सेक्टर में कड़े कॉम्पिटीशन, नियामकीय जोखिम,और विस्तार के दौरान मार्जिन बनाए रखने की चुनौती, कंपनी की ग्रोथ के लिए बड़े रिस्क बने हुए हैं। उन्होंने आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों को आंशिक मुनाफावसूली करें और शेयरों को मीडियम-टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके 130 रुपये पर स्टॉप-लॉस बनाए रखने की चुनौती दी है।
विभावंगल अनुरूपकारा के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सिद्धार्थ मौर्य ने भी निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि मौजूदा वैल्यूएशन पर कंपनी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा यह होगी कि वह लाखों फ्री यूजर्स को भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर्स में कैसे बदलती है। उन्होंने कहा, “अगर फिजिक्सवाला यह साबित कर पाता है कि रिजनल विस्तार और हाइब्रिड मॉडल स्थिर मार्जिन दे सकते हैं, तो यह लंबे समय के लिए क्रेडिबिलिटी बना सकता है।”
वहीं प्राइमस पार्टनर्स के श्रवण शेट्टी का कहना है कि फिजिक्सवाला का वैल्यूएशन पहले से ही खिंचा हुआ है। कंपनी के लिए तेजी से टिकाऊ ग्रोथ हासिल करना और टॉप टीचर्स को बनाए रखना सबसे बड़ा टेस्ट है।
अभी भी घाटे में है कंपनी
फिजिक्सवाला की शुरुआत 2016 में एक YouTube चैनल के रूप में हुई थी। कंपनी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह के कोचिंग सेंटर चलाती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के रेवेन्यू में 49% की उछाल दर्ज की गई है। वहीं कंपनी का घाटा ₹1,131 करोड़ से घटकर ₹243 करोड़ रहा।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।