Last Updated on November 20, 2025 9:48, AM by Khushi Verma
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज उथल-पुथल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 513.45 प्वाइंट्स यानी 0.61% की बढ़त के साथ 85,186.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 142.60 प्वाइंट्स यानी 0.55% के उछाल के साथ 26,052.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
जेपी एसोसिएट्स, मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स, भारत ग्लोबल डेवलपर्स, डाएनेमिक प्रोडक्ट्स, गोयल एसोसिएट्स और विक्टोरिया एंटरप्राइजेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
एनबीसीसी (इंडिया) को एनएमआरडीए-फेज 1 के तहत नवीन नागपुर को लेकर नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से ₹2,966.1 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Adani Enterprises, Jaiprakash Associates
इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन से गुजर रही जेपी एसोसिएट्स के कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने अदाणी एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है। अदाणी एंटरप्राइजेज को इसे लेकर 19 नवंबर को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ इंटेंट मिल गया।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जेके टॉर्नेल ने अपनी सहायक कंपनी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज के 40 लाख इक्विटी शेयर एसएमएमएस ट्रस्ट को ₹130.64 करोड़ में बेचने पर राजी हो गई है।
चिंतन ठक्कर 19 नवंबर से इन्फो एज (इंडिया) के बोर्ड के पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ नहीं रहे। आज 20 नवंबर से उनकी जगह अंबरीश रघुवंशी को अंतरिम सीएफओ बनाया गया है।
Medi Assist Healthcare Services
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज एंड इंश्योरेंस टीपीए पर एक साइबर हमला हुआ जिससे इसके कुछ सिस्टम और सर्विसेज प्रभावित हुईं। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है और मैनेजमेंट नजर रखे हुए है।
CG Power and Industrial Solutions
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस को एसेसमेंट वर्ष 2018-19 के लिए आयकर विभाग से ₹365 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी इसके खिलाफ अपील करेगी।
बल्क डील्स
गोल्डमैन सैक्स एफडीएस गोल्डमैन सैक्स इंडिया ईक्यू पोर्टफोलियो ने टेनेको क्लीन एयर इंडिया के 21.82 लाख शेयर (0.54% इक्विटी कैपिटल) ₹508.21 के भाव पर ₹110.94 करोड़ में खरीदे हैं।
360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड -सीरीज 7 ने ₹696.92 के भाव पर फेयरकेम ऑर्गेनिक्स के 88,000 शेयर (0.67% हिस्सेदारी) ₹6.1 करोड़ में बेचे हैं। सितंबर 2025 तक इसकी कंपनी में 3.61% हिस्सेदारी थी।
ब्लॉक डील्स
प्रमोटर एंटिटी लिविंग मीडिया इंडिया ने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड से टीवी टुडे नेटवर्क के 23.86 लाख शेयर (4% हिस्सेदारी) ₹141.2 की दर से ₹33.7 करोड़ में खरीदे हैं। सितंबर 2025 तक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास कंपनी में 7.83% हिस्सेदारी थी।
Apollo Hospitals Enterprise
हांगकांग की कडेंसा कैपिटल की कडेंसा मास्टर फंड ने बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए से ₹43.56 करोड़ में ₹7,312 की दर से अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के 59,584 शेयर (0.04% हिस्सेदारी) खरीदे हैं।
आज फुजियामा पावर सिस्टम्स (Fujiyama Power Systems) की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
सन टीवी नेटवर्क, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, नाटको फार्मा, कैटविजन, सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल, पीओसीएल एंटरप्राइजेज, सयाजी होटल्स (इंदौर) और टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एसीई सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स और जैनेक्स आमकोल के राइट्स तो लॉर्ड्स मार्क इंडिया के रिजॉल्यूशन प्लान- सस्पेंशन की आज एक्स-डेट है।
आज सेल और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।