Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Last Updated on November 21, 2025 11:13, AM by Pawan

Market news : US में AI को लेकर बनी चिंता खत्म नहीं हो रही है। इसे चलते डाओ जोंस ऊपर से 1100 अंक फिसला। नैस्डेक भी 2 फसदी से ज्यादा टूटा। कल NVIDIA हाई से 8 परसेंट लुढ़का। खराब job डेटा ने भी दबाव बनाया था। एशियाई बाजारों भी आज भारी गिरावट के साथ खुले। हालांकि डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 प्वाइंट की तेजी है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

AWL Agri और MFSL में आज बड़ी ब्लॉक डील

अदानी ग्रुप, अदानी विल्मर एग्री से पूरी तरह से बाहर होगा , Adani Commodities LLP ने AWL में बाकी बची 7 परसेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च की है। करीब 2500 करोड़ रुपए के हो सकते हैं बड़े सौदे, 275 रुपए फ्लोर प्राइस संभव है। उधर, Max Financial Services में 250 करोड़ रुपए के ब्लॉक डील हुए हैं।

FII और DII फंड फ्लो

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 283 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी कल 824 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे।

TCS: AI डाटा में बड़े निवेश के लिए करार

TCS, TPG के साथ मिलकर अपनी डेटा सेंटर सब्सिडियरी HyperVault में 18,000 करोड़ रुपए तक निवेश करेगी। यह इंवेस्टमेंट अगले कुछ वर्षों में इक्विटी और कर्ज दोनों के जरिए किस्तों में होगा। JV में TCS की 51 परसेंट हिस्सेदारी होगी।

14 महीने के निचले स्तर पर कोर सेक्टर ग्रोथ

कोर सेक्टर ग्रोथ 14 महीने के निचले स्तर पर रही है। अक्टूबर में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ 3.3% से घटकर शून्य प्रतिशत हुई है। कोल, नैचुरल गैस, स्टील और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में गिरावट दर्ज की गई है।

इंफ्रा और एनर्जी सेक्टर के साथ FM की बैठक

FM निर्मला सीतारमन प्री-बजट कंसल्टेशन के तहत इंफ्रा और एनर्जी सेक्टर के साथ आज बैठक करेंगी। रियल एस्टेट के प्रतिनिधियों के साथ भी आज उनकी मीटिंग होगी।

कच्चे तेल की कीमतों में दबाव

शुक्रवार को तेल की कीमतों में लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही, क्योंकि अमेरिका रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर ज़ोर दे रहा था, जिससे ग्लोबल मार्केट में तेल की सप्लाई बढ़ सकती थी, जबकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों की रिस्क लेने की क्षमता को कम कर दिया।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 71 सेंट या 1.12% गिरकर $62.67 प्रति बैरल पर आ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 0.2% गिरा था। अमेरिका का वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड गुरुवार को 0.5% कम पर बंद होने के बाद 71 सेंट या 1.20% गिरकर $58.29 प्रति बैरल पर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top