Markets

Bitcoin की वैल्यू गिरकर 80553 डॉलर पर आई, नवंबर में 25% गिर चुका है बिटकॉइन

Bitcoin की वैल्यू गिरकर 80553 डॉलर पर आई, नवंबर में 25% गिर चुका है बिटकॉइन

Last Updated on November 22, 2025 0:37, AM by Pawan

बिटकॉइन में 21 नवंबर को बड़ी गिरावट आई। इसकी वैल्यू 7.6 फीसदी गिरकर 80,553 डॉलर पर आ गई। ईथर में और ज्यादा 8.9 फीसदी गिरावट आई। इससे इसकी वैल्यू गिरकर 2,700 डॉलर से नीचे चली गई। कॉइनगेको के डेटा के मुताबिक, अप्रैल के बाद पहली बार वर्चुअल कॉइंस की कुल मार्केट वैल्यू गिरकर 3 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गई है।

Owen Gunden के बिटकॉइन के अपने पूरे पोर्टफोलियो को बेच देने से इस क्रिप्टोकरेंसी पर दबाव और बढ़ गया। Gunden बिटकॉइन के सबसे पुराने इनवेस्टर रहे हैं। उनकी अमीरी में उनके बिटकॉइन पोर्टफोलियो का बड़ा हाथ था। 21 अक्तूबर, 2025 से अब तक वह 11,000 बीटीसी की बिकवाली कर चुके हैं। इसकी वैल्यू करीब 1.3 ट्रिलियन डालर है। उन्होंने यह बिकवाली तब की है, जब बिटकॉइन पर लगातार दबाव दिख रहा है।

नवंबर में Bitcoin की वैल्यू अब तक करीब एक-चौथाई गिर चुकी है। जून 2022 के बाद से यह किसी एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के डेटा पर आधारित है। बिटकॉइन की वैल्यू अक्तूबर की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। तब से यह 30 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर चुकी है। 10 अक्तूबर को हुई बिकवाली का इस गिरावट में बड़ा हाथ है। इससे सभी क्रिप्टोकरेंसीज की कंबाइंड मार्केट वैल्यू में करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर की कमी आई।

कॉइनग्लास के डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटों में बिटकॉइन पर बिकवाली का दबाव बढ़ा है। इसकी वजह 2 अरब डॉलर के ऐसे सौदों का कटना है, जो लिवरेज्ड थे। क्रिप्टो इनवेस्टर के सेंटीमेंट के बारे में संकेत देने वाला इंडेक्स 2022 की गिरावट के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गया है। Coinglass ने इस इंडेक्स को तैयार किया है। यह अभी ट्रेडर्स के बीच बहुत ज्यादा डर का संकेत दे रहा है। क्रिप्टो इनवेस्टर्स का संटीमेंट बताने वाला इंडेक्स इस साल जनवरी में 94 पर था। जनवरी में ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

21 नवंबर को लगातार 21वें सत्र बिटकाइन ने लोअर लो बनाया। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, 2010 के बाद यह वैल्यू पर दबाव का सबसे लंबा सिलसिला है। Mudrex के सीईओ ने कहा, “अमेरिका में अनिश्चितता बढ़ने से क्रिप्टो मार्केट में कंसॉलिडेशन दिख रहा है।

सितंबर में जॉब डेटा से अमेरिका में बेरोजगारी की दर 4.4 फीसदी रहने की जानकारी मिली है। यह उम्मीद से ज्यादा है। इसका असर फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने के फैसले पर पड़ सकता है।” कॉइनस्विच मार्केट डेस्क के मुताबिक, “89,000-92,000 डॉलर का बैंड सबसे करीबी लिक्विडिटी एरिया है। यह शॉर्ट टर्म में रिकवरी का भी संभावित जोन है। ”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top