Last Updated on November 24, 2025 16:25, PM by Pawan
Stocks to Buy: शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड (Shaily Engineering Plastics Ltd) के शेयर सोमवार 24 नवंबर को मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़कर 2,596 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस स्मॉलकैप स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है। साथ ही ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस इसके शुक्रवार के बंद भाव से करीब 60 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है।
UBS का कहना है शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिनके पास फिक्स्ड डोज और ऑटो-इंजेक्टर पेन बनाने की पेटेंटेड तकनीक मौजूद है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी जेनेरिक GLP-1 उत्पादों की लॉन्चिंग के लिए भी पूरी तरह तैयार है। यह कैटेगरी दुनियाभर में तेजी से बढ़ती डायबिटीज और मोटापे की दवाओं से जुड़ी है, जहां भारी संभावनाएं हैं।
UBS ने आगे कहा कि आने वाले सालों में कंपनी के कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल कारोबार में मजबूत ट्रैक्शन और ऊंचे क्षमता इस्तेमाल देखने की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से कंपनी को अतिरिक्त लाभ मिल सकता है, खासकर अगर टैरिफ में कोई कटौती होती है।
नए बड़े ग्राहकों की एंट्री से बढ़ेगा कारोबार
ब्रोकरेज ने कहा कि शैली इंजीनियरिंग फिलहाल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सेगमेंट में एक बड़े ग्राहक को जोड़ने की प्रक्रिया में है। यह कदम कंपनी की भविष्य की ग्रोथ को और तेज कर सकता है। UBS ने FY25 से FY28 के बीच कंपनी के अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) में 75% CAGR की मजबूत ग्रोथ का अनुमान लगाया है।
दो साल में 600% उछला स्टॉक
दोपहर के कारोबार में, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर 2.14% की तेजी के साथ 2,530.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 76% तक की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले दो सालों में, इस स्मॉल-कैप शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 600% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।