Last Updated on November 24, 2025 8:42, AM by Pawan
घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों से जारी तेजी पर बीते शुक्रवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक लुढ़क था। वहीं, एनएसई निफ्टी 124 अंक टूटा था। कमजोर वैश्विक रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से बाजार में गिरावट आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 85,231.92 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 444.84 अंक तक फिसल गया था। इसी तरह 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 124 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 26,068.15 पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें DCM Shriram, Five-Star Business Finance, CreditAccess Grameen, IndusInd Bank, TBO Tek, Escorts और Ramco Cements हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने JP Power, GE Vernova T&D India, Advent Hotels International, Chennai Petroleum, Olectra Greentech, Bharti Hexacom और Gujarat Mineral Development के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)