Last Updated on November 24, 2025 22:05, PM by Pawan
Stocks to Watch: मंगलवार, 25 नवंबर को बाजार में कई 9 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन कंपनियों ने नए समझौते, बड़ी डील और ऑर्डर जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इन खबरों का कंपनियों के शेयरों पर सीधा असर होगा। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में किन स्टॉक्स पर बाजार की सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है।
कंपनी ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Voltas में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, LIC ने 2.038 फीसदी अतिरिक्त हिस्सा खरीदा है। इसके बाद अब LIC की Voltas में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.089 फीसदी हो गई है। कंपनी एयर कंडीशनिंग और कूलिंग सॉल्यूशन सेगमेंट में काम करती है।
एशिया की दिग्गज हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर Apollo Hospitals ने पुणे के स्वारगेट में अपना नया अस्पताल शुरू किया है। पीटीआई के मुताबिक, यह अस्पताल 400 बेड की क्षमता वाला होगा, हालांकि शुरुआत में इसे 250 बेड के साथ चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। कंपनी का कहना है कि क्षेत्र की बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए आगे इसकी क्षमता और भी बढ़ाई जाएगी।
सनटेक रियल्टी की दुबई स्थित स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Sunteck Lifestyles Ltd को लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन से बड़ा राहतभरा आदेश मिला है। कोर्ट ने कंपनी के जॉइंट वेंचर पार्टनर Grand Valley General Trading LLC के साथ चल रहे विवाद में दायर क्लेम को विड्रॉ करने और आर्बिट्रेशन प्रक्रिया समाप्त करने की पुष्टि की है।
फार्मा कंपनी की सब्सिडियरी को उसके बायोसिमिलर AVT03 के लिए यूरोपियन कमीशन से मंजूरी मिल गई है। यह Prolia और Xgeva का प्रस्तावित बायोसिमिलर है। Prolia मेनोपॉज के बाद महिलाओं और फ्रैक्चर के बढ़े जोखिम वाले पुरुषों में ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में उपयोग होता है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी यूरोप में इसका कमर्शियल प्लान आगे बढ़ाएगी।
GMR Power की सब्सिडियरी GMR Energy Limited ने 100 फीसदी नई सब्सिडियरी GMR Kalinga Solar Power Limited की स्थापना की है। कंपनी ने कहा कि यह कदम किसी भी संबंधित पक्ष लेनदेन (Related Party Transaction) के दायरे में नहीं आता। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.95 फीसदी गिरकर 122.89 रुपये पर बंद हुआ।
डिफेंस कंपनी ने इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (UGC, शिक्षा मंत्रालय) के साथ एक MoU साइन किया है। समझौते का उद्देश्य कमर्शियल-ग्रेड MRI मैग्नेट सिस्टम का डेवलपमेंट है। कंपनी ने कहा कि यह सहयोग देश में health-tech और space-tech क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
लाइटिंग कंपनी Surya Roshni ने बताया कि उसे एक्सटर्नल 3 LPE कोटिंग वाली स्पायरल पाइप्स सप्लाई के लिए 105.18 करोड़ रुपये (GST सहित) का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 260 रुपये पर बंद हुआ। यह ऑर्डर पाइप्स सेगमेंट में कंपनी की मजबूत स्थिति को और आगे बढ़ा सकता है।
सरकारी हाउसिंग कंपनी HUDCO ने National Institute of Urban Affairs (NIUA) के साथ एक non-binding MoU साइन किया है। समझौते के अनुसार, दोनों संस्थान शहरी बुनियादी ढांचा, निवेश, UiWIN मॉडल, क्षमता निर्माण, सेमिनार/वर्कशॉप और रिसर्च-इवैल्यूएशन जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। मल्टी-लेटरल फंडिंग एजेंसियों के साथ सहयोग की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
Suryoday Small Finance Bank
RBI ने 1729 कैपिटल और उसके सहयोगियों को बैंक में 7.14 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। सोमवार को Suryoday Small Finance Bank का शेयर 0.96 फीसदी गिरकर 139.70 रुपये पर बंद हुआ। मंजूरी के बाद शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बदलाव देखने को मिलेगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।