Markets

Stocks to Watch: Lupin, Rail Vikas Nigam, Tata Power और IDBI Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, देखें पूरी लिस्ट

Stocks to Watch: Lupin, Rail Vikas Nigam, Tata Power और IDBI Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated on November 24, 2025 9:33, AM by Pawan

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 21 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 85231.92 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 26068.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के आज कारोबारी नतीजे आएंगे तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Siemens Energy, Supreme Infrastructure

आज सीमेन्स एनर्जी इंडिया और सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

रेल विकास निगम ने पूर्वोत्तर रेलवे के ₹180.8 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

टाटा पावर कंपनी ने भूटान में 1,125 मेगावाट की दोरजिलुंग हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन के साथ कॉमर्शियल एग्रीमेंट किया है। कंपनी इस प्रोजेक्ट में ₹1,572 करोड़ का इक्विटी निवेश करेगी।

HG Infra Engineering, Kalpataru Projects International

एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के साथ मिलकर महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। ₹1475 करोड़ की इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर में एचजी इन्फ्रा की 40% और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल की 60% हिस्सेदारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओकट्री कैपिटल और फेयरफैक्स के अलावा आईडीबीआई बैंक में बड़ी हिस्सेदारी को खरीदने की रेस में कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल हो गया है। हालांकि ध्यान दें कि कोटक बैंक ने न तो इसके सत्यता की पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है।

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 17-21 नवंबर के दौरान नैटको फार्मा की चेन्नई के मनाली स्थित एपीआई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण किया और फॉर्म 483 में सात ऑब्जर्वेशंस जारी किए।

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 10-21 नवंबर के दौरान लुपिन की गोवा में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया और फॉर्म 483 में सात ऑब्जर्वेशंस जारी किए।

ब्लॉक डील्स

बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई-ओडीआई से ₹54.01 करोड़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3.52 लाख शेयर ₹1,534 प्रति शेयर की दर से खरीदे।

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) से सैजिलिटी के 35 लाख शेयर ₹48.23 प्रति शेयर के भाव पर ₹16.88 करोड़ में खरीदे।

प्रमोटर एंटिटी मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने कई निवेशकों को ब्लॉक डील के जरिए 0.46% हिस्सेदारी बेचने के बाद मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी सितंबर 2025 के अंत में 1.62% से घटाकर 1.16% कर दी। मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने मॉर्गन स्टेनली, विरिडियन एशिया ऑपर्च्युनिटीज़ मास्टर फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, अल्फाग्रेप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और व्हाइटओक कैपिटल एमएफ सहित सात संस्थागत निवेशकों को ₹1,681 प्रति शेयर के भाव पर ₹268.96 करोड़ में 16 लाख शेयर बेचे।

आज अल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है।

आज सेल और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top