Last Updated on November 25, 2025 8:39, AM by Pawan
कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। सोना के दाम में 24 नवंबर को गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 162 रुपए चढ़कर 1,23,308 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले सोने की कीमत 1,23,146 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. बढ़ते टैक्स के कारण स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन छोड़ेंगे:वे ब्रिटेन के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति, दुबई में शिफ्ट होने की तैयारी

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक और ब्रिटेन के टॉप अरबपतियों में शामिल लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन छोड़ रहे हैं।
द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर पार्टी की नई सरकार द्वारा अमीरों पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी के चलते मित्तल ने यह फैसला लिया है। भारतवंशी मित्तल की कुल संपत्ति करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए है। वे ब्रिटेन के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सोना ₹162 चढ़कर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ: चांदी ₹2,521 बढ़कर ₹1.54 लाख किलो के करीब, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

सोना के दाम में सोमवार, 24 नवंबर को गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 162 रुपए चढ़कर 1,23,308 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले सोने की कीमत 1,23,146 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं, चांदी 2,521 रुपए बढ़कर 1,53,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले इसकी कीमत 1,51,129 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
3. तेजस-क्रैश के बाद HAL का शेयर 2-दिन में 7% टूटा:₹4,452 पर आया; दुबई एयर-शो में हुआ था हादसा, पायलट नमांश स्याल की मौत

दुबई एयर शो में फाइटर जेट तेजस के क्रैश होने के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर 2 कारोबारी दिन में करीब 7% टूटा है। कंपनी का शेयर आज (24 नवंबर, सोमवार) 3.35% यानी 154 रुपए गिरकर 4,440 रुपए पर बंद हुआ।
वहीं कारोबार के दौरान शेयर ने ₹4,205.25 का निचला स्तर छुआ था। इससे पहले कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4,595 रुपए और गुरुवार को 4,716 रुपए पर बंद हुआ था।
4. भारत-कनाडा में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत फिर से शुरू:दो साल के तनाव के बाद G20 समिट में फैसला, मोदी ने कनाडा के PM से मुलाकात की

भारत और कनाडा ने ट्रेड डील के लिए फिर से बातचीत शुरू करने का ऐलान किया है। दो साल के कूटनीतिक तनाव के बाद अब दोनों देश व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए तैयार हुए हैं।
यह फैसला जोहांसबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की द्विपक्षीय मुलाकात में लिया गया है।
5. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्विक कॉमर्स मार्केट:चीन-अमेरिका से दोगुना तेजी से बढ़ रहा, 5 साल में ₹1 लाख करोड़ का मार्केट होगा

चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्विक कॉमर्स मार्केट है। 2024 में यहां 5.6 अरब डॉलर (करीब ₹50 हजार करोड़) का बिजनेस हुआ और 2030 तक ये दोगुना होकर 11 अरब डॉलर (करीब ₹1 लाख करोड़) तक पहुंच सकता है।
खास बात यह है कि भारत ही टॉप-3 देशों में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। 2025-2030 के बीच भारत के क्विक कॉमर्स की ग्रोथ रेट 15.5% रहने का अनुमान है। वहीं, अमेरिका के 6.72% और चीन के 7.9% से बढ़ने का अनुमान है।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

