Markets

Defence stocks: दो डिफेंस कंपनियों ने की अहम टेक्नोलॉजी डील, 25 नवंबर को शेयरों पर रहेगी नजर

Defence stocks: दो डिफेंस कंपनियों ने की अहम टेक्नोलॉजी डील, 25 नवंबर को शेयरों पर रहेगी नजर

Last Updated on November 25, 2025 8:37, AM by Pawan

Defence stocks: भारतीय डिफेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सोमवार को दो बड़ी साझेदारियों का ऐलान हुआ। एक तरफ नवरत्न PSU BEL ने फ्रांस की Safran के साथ एडवांस्ड वेपन सिस्टम के लोकल प्रोडक्शन के लिए बड़ा समझौता किया। दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर की Paras Defence ने देश में पहली बार कमर्शियल-ग्रेड MRI मैग्नेट टेक्नोलॉजी विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाया। आइए जानते हैं कि इन दोनों सौदों की डिटेल।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और फ्रांस की Safran Electronics and Defence (SED) ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने HAMMER स्मार्ट प्रिसिजन एयर-टू-ग्राउंड वेपन के उत्पादन के लिए जॉइंट वेंचर कोऑपरेशन एग्रीमेंट (JVCA) साइन किया है।

यह JVCA, 11 फरवरी 2025 को Aero India में हुए MoU को आगे बढ़ाते हुए भारत में 50:50 हिस्सेदारी वाली एक संयुक्त कंपनी (JVC) बनाने की प्रक्रिया को औपचारिक बनाता है। यही JVC आगे चलकर HAMMER वेपन सिस्टम के मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और मेंटेनेंस को पूरी तरह भारत में लोकलाइज करेगी।

HAMMER एक कॉम्बैट-प्रूवन, हाई-प्रिसिजन और मॉड्यूलर वेपन सिस्टम है। यह रफाल और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के लिए उपयुक्त माना जाता है। यह साझेदारी BEL की भारतीय रक्षा उत्पादन क्षमता को मजबूत करेगी और SED की स्मार्ट वेपन टेक्नोलॉजी को भारत में ट्रांसफर करेगी।

BEL का शेयर सोमवार को BSE पर 3.23% की गिरावट के साथ ₹402.90 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 4.77% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 37.81% की तेजी आई है।

प्राइवेट सेक्टर की पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (IUAC), नई दिल्ली के साथ एक MoU साइन किया है। दोनों मिलकर भारत में कमर्शियल-ग्रेड MRI मैग्नेट सिस्टम विकसित करेंगे। IUAC पार्टिकल एक्सेलेरेटर से जुड़े रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम करता है। यह UGC और शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है।

पारस डिफेंस के मुताबिक, यह साझेदारी सुपरकंडक्टिंग MRI मैग्नेट टेक्नोलॉजी को देश में ही बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत स्वदेशी तकनीक बढ़ाने के प्रयासों के मुताबिक है।

Paras Defence का शेयर सोमवार को 2.27% की गिरावट के साथ ₹705 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 13.20% नीचे आया है। हालांकि, 1 साल में इसने 38.66% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में पारस डिफेंस के शेयरों में 40.19% की तेजी आई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top