Last Updated on November 25, 2025 20:07, PM by Pawan
Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC Ltd को असम के पब्लिक वर्क्स (हेल्थ एंड एजुकेशन) डिपार्टमेंट से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विस्तार और मॉडर्नाइजेशन का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की इमारतों को अपग्रेड करने का काम शामिल है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू ₹2,062.71 करोड़ है। NCC में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है।
42 महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट
NCC ने बताया कि प्रोजेक्ट को कुल 42 महीने में पूरा किया जाएगा। शुरुआती 6 महीने डिमोलिशन, प्लानिंग, डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग के लिए होंगे। इसके बाद 36 महीने में कंस्ट्रक्शन का काम पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, कॉन्ट्रैक्ट में अस्पताल और बिल्डिंग से जुड़ी सेवाओं का 5 साल का ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी शामिल है। कंपनी ने साफ किया कि इस ऑर्डर में न प्रमोटर और न ही प्रमोटर समूह की किसी कंपनी का कोई हित जुड़ा हुआ है।
Q2 में आय और मुनाफा घटा
NCC के दूसरे तिमाही के नतीजों में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली। NCC का रेवेन्यू 12.6% गिरकर ₹4,543 करोड़ रहा। EBITDA 11.5% गिरकर ₹394 करोड़ पर आ गया। हालांकि EBITDA मार्जिन थोड़ा बढ़कर 8.7% हो गया, जो पिछले साल 8.5% था। नेट प्रॉफिट भी 5% गिरकर ₹155 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह ₹163 करोड़ था।
NCC के शेयरों का हाल
NCC का शेयर मंगलवार, 25 नवंबर को 0.90% की बढ़त के साथ ₹173.90 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 18.57% गिरा है। वहीं, 6 महीने में यह 25.80% नीचे आया है। 1 साल में स्टॉक 41.96% टूट चुका है। इसका 52 वीक का हाई-लेवल 326.45 रुपये और लो-लेवल 170.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10.92 हजार करोड़ रुपये है।
NCC का बिजनेस क्या है
NCC एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो देशभर में बड़े पैमाने पर EPC प्रोजेक्ट्स बनाती है। कंपनी सड़कों, पुलों, मेट्रो, रेलवे नेटवर्क, वाटर सप्लाई सिस्टम, हॉस्पिटल, कमर्शियल-बिल्डिंग्स और माइनिंग जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। यह डिजाइन से लेकर निर्माण और ऑपरेशन-मेंटेनेंस तक की पूरी जिम्मेदारी संभालती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।