Markets

Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़; Dr Reddy’s, HUDCO और Eris Lifesciences समेत इन स्टॉक्स पर करें फोकस

Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़; Dr Reddy’s, HUDCO और Eris Lifesciences समेत इन स्टॉक्स पर करें फोकस

Last Updated on November 25, 2025 8:40, AM by Pawan

Stocks to Watch: अमेरिकी मार्केट की तूफानी तेजी और अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के सभी इंडेक्सेज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के डेरिवेटिव्स की भी आज एक्सपायरी है तो मार्केट में तेड हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 24 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 331.21 प्वाइंट्स यानी 0.39%% की फिसलन के साथ 84,900.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 108.65 प्वाइंट्स यानी 0.42% की गिरावट के साथ 25,959.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Diamond Power Infrastructure

डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर को खावड़ा प्रोजेक्ट के लिए 7,668 किमी लंबे AL-59 जेबरा कंडक्टर की सप्लाई के लिए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से ₹276.05 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

 

सूर्या रोशनी को एक इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से एक्सटर्नल 3 LPE कोटिंग वाले स्पाइरल पाइप की सप्लाई के लिए ₹105.18 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

एरिस लाइफसाइंसेज अपनी सहायक कंपनी स्विस पैरेंटरल्स में शेष 30% हिस्सेदारी नैशाद शाह से ₹423.3 करोड़ में खरीदने वाली है। बदले में कंपनी नैशाद शाह को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 23.06 लाख शेयर जारी करेगी। प्रस्तावित लेनदेन 31 मार्च, 2026 से पहले पूरा होने की उम्मीद है। अभी एरिस लाइफसाइंसेज की स्विस पैरेंटरल्स में 70% हिस्सेदारी है।

Housing & Urban Development Corporation (HUDCO)

हुडको ने शहरी इंफ्रा और डेवलपमेंट को लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) के साथ एक एमओयू किया है।

सीगल इंडिया को 400/220 केवी वेलगांव सबस्टेशन के सेटअप के लिए आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।

Dr Reddy’s Laboratories

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को यूरोपीय आयोग से AVT03 (डेनोसुमैब) के लिए मंज़ूरी मिल गई है। यह प्रोलिया और एक्सगेवा का एक प्रस्तावित बायोसिमिलर है। प्रोलिया का इस्तेमाल ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में होता है।

बल्क डील्स

Paytm, Fortis Healthcare, GE Vernova T&D

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने फोर्टिस हेल्थकेयर के 1.19 करोड़ इक्विटी शेयर ₹921.85 के भाव पर ₹1,100.5 करोड़ में बेचे, और इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज़ (एशिया) ने फोर्टिस के 52.81 लाख शेयर ₹921.93 के भाव पर ₹486.88 करोड़ में बेचे। यह कुल 2.28% हिस्सेदारी के बराबर लेन-देन हुआ।

इसके अलावा बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया के 38.3 लाख शेयर ₹2,866.23 के भाव पर ₹1,098 करोड़ में बेचे, और इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) ने भी 14.18 लाख शेयर ₹2,869.13 के भाव पर ₹406.86 करोड़ में बेचे। यह लेन-देन कुल 2.05% हिस्सेदारी का हुआ।

इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) ने वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के भी 32.55 लाख शेयर ₹1,259.85 के भाव पर ₹410.11 करोड़ में और बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने 1.05 करोड़ शेयर ₹1,260.06 के भाव पर ₹1,330.7 करोड़ में बेचे। कुल मिलाकर 2.16% इक्विटी होल्डिंग की बिक्री हुई।

Orient Electric, Rain Industries

आईशेयर्स कोर MSCI इमर्जिंग मार्केट्स ईटीएफ ने ओरिएंट इलेक्ट्रिक के 12.63 लाख शेयर ₹164.45 के भाव पर ₹20.77 करोड़ में बेचे, और रेन इंडस्ट्रीज के 17.83 लाख शेयर ₹106.13 के भाव पर ₹18.92 करोड़ रुपये में बेचे।

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने सीमेंस एनर्जी इंडिया के 43.1 लाख शेयर ₹3,163.99 के भाव पर ₹1,363.86 करोड़ में बेचे।

इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) ने टाटा एलेक्सी के 7.38 लाख शेयर ₹5,248.59 की दर से ₹387.84 करोड़ में खरीदे, और एस्ट्रल के 15.38 लाख शेयर ₹1,473.35 की दर से ₹226.7 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

Container Corporation of India

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के 72.17 लाख शेयर ₹515.3 की दर से ₹371.9 करोड़ में खरीदे।

TD Power Systems ACC, Acutaas Chemicals

आईशेयर्स कोर MSCI इमर्जिंग मार्केट्स ईटीएफ ने टीडी पावर सिस्टम्स के 9.68 लाख शेयर ₹759.08 के भाव पर ₹73.49 करोड़ में, एसीसी के 9.82 लाख शेयर ₹1,911.86 के भाव पर ₹187.82 करोड़ में और एक्यूटास केमिकल्स के 5.3 लाख शेयर ₹1,852.12 के भाव पर ₹98.2 करोड़ में खरीदे हैं।

आदित्य कुमार हलवासिया ने कर्नाटक बैंक के 45 लाख शेयर (1.19% हिस्सेदारी) ₹198.87 के भाव पर ₹89.49 करोड़ में और खरीदे हैं।

आज इंगरसोल-रैंड (इंडिया) के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो मेडिनोवा डायग्नॉस्टिक सर्विसेज के अमलगमेशन की भी आज एक्स-डेट है।

आज सेल और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top