India

कैबिनेट ने 7280 करोड़ रुपये की रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट स्कीम को दी मंज़ूरी, इम्पोर्ट पर निर्भरता कम करने पर जोर

कैबिनेट ने 7280 करोड़ रुपये की रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट स्कीम को दी मंज़ूरी, इम्पोर्ट पर निर्भरता कम करने पर जोर

Last Updated on November 26, 2025 20:31, PM by Pawan

यूनियन कैबिनेट ने 26 नवंबर को 7,280 करोड़ रुपये की रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मंज़ूरी दे दी। इसका मकसद इलेक्ट्रिक गाड़ियों, डिफेंस और स्पेस एप्लीकेशन जैसे अलग-अलग सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले ज़रूरी परमानेंट मैग्नेट के लिए एक घरेलू इकोसिस्टम बनाना है। इस खर्च में पांच साल के लिए REPM की बिक्री पर 6,450 करोड़ रुपये का सेल्स-लिंक्ड इंसेंटिव शामिल है। इस स्कीम का मकसद इम्पोर्ट पर निर्भरता कम करना और हाई-टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन में भारत की क्षमताओं को बढ़ाना है।

भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा, “अपनी तरह की इस पहली स्कीम का मकसद भारत में 6,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) की इंटीग्रेटेड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) मैन्युफैक्चरिंग शुरू करना है, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और भारत ग्लोबल REPM मार्केट में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर अपनी जगह बना सकेगा।”

परमानेंट मैग्नेट की तमाम इंडस्ट्रीज में है मांग

 

मिनिस्ट्री ने आगे कहा, “REPMs सबसे मज़बूत तरह के परमानेंट मैग्नेट में से एक हैं और इलेक्ट्रिक गाड़ियों, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस और डिफेंस एप्लीकेशन के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं। यह स्कीम इंटीग्रेटेड REPM मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने में मदद करेगी, जिसमें रेयर अर्थ ऑक्साइड को मेटल में, मेटल को एलॉय में और एलॉय को फिनिश्ड REPM में बदलना शामिल है।”

इस स्कीम में ग्लोबल कॉम्पिटिटिव बिडिंग प्रोसेस के ज़रिए पांच बेनिफिशियरी को टोटल कैपेसिटी देने का प्लान है। हर बेनिफिशियरी को 1,200 MTPA तक की कैपेसिटी दी जाएगी।

स्कीम का कुल अवधि अवार्ड की तारीख से सात साल होगी

स्कीम का कुल अवधि अवार्ड की तारीख से सात साल होगी, जिसमें एक इंटीग्रेटेड REPM मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेट अप करने के लिए दो साल का जेस्टेशन पीरियड और REPM की बिक्री पर इंसेंटिव देने के लिए पांच साल के समय शामिल हैं।

मंत्रालय ने आगे कहा कि इस पहल से, भारत अपनी पहली इंटीग्रेटेड REPM मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाएगा,जिससे रोज़गार पैदा होगा,आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और 2070 तक नेट ज़ीरो हासिल करने के देश की प्रतिवद्धता को आगे बढ़ाया जाएगा।

स्कीम की घोषणा को लेकर बनी उम्मीद के बीच 26 नवंबर को गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) के शेयर में तेज़ उछाल आया। यह स्टॉक आज 9% बढ़कर बंद हुआ।

स्कीम का मुख्य मकसद एक फुल-वैल्यू-चेन मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाना है

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस स्कीम का मुख्य मकसद एक फुल-वैल्यू-चेन मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाना है, जिसमें रेयर अर्थ ऑक्साइड को मेटल में, मेटल को एलॉय में और एलॉय को फिनिश्ड परमानेंट मैग्नेट में बदलना शामिल है। इस सेगमेंट में अभी कुछ ही ग्लोबल सप्लायरों का दबदबा है।

वैष्णव ने कहा कि यह मंज़ूरी ज़रूरी मिनरल्स को लेकर भारत की जियोपॉलिटिकल स्ट्रैटेजी से मेल खाती है। उन्होंने आगे कहा कि रेयर अर्थ्स दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कंट्रोल की जाने वाली मिनरल वैल्यू चेन में से एक है और भारत अपने क्रिटिकल मिनरल्स मिशन के तहत सप्लाई पार्टनरशिप कर रहा है।

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन को पूरा करने में मिलेगी मदद

यह नई स्कीम सरकार की दूसरी योजनाओ को सफलता दिलाने में सहायक होगी,जिसमें इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन भी शामिल है,जिसका मकसद ज़रूरी इनपुट पर विदेशी निर्भरता को कम करना है।

कई सेगमेंट की जरूरतें होंगी पूरी

वैष्णव ने कहा कि नई REPM कैपेसिटी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी, रोबोटिक्स और स्ट्रेटेजिक डिफेंस टेक्नोलॉजी सहित कई सेगमेंट के डिमांड को पूरा करेगी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top