Last Updated on November 26, 2025 11:22, AM by Pawan
शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट के बाद आज तेजी दिख रही है। लेकिन भारती एयरटेल का शेयर शुरुआती ट्रेड में दो फीसदी से अधिक गिर गया। बीएसई पर यह 2,100 रुपये तक गिर गया जबकि पिछले सत्र में यह 2160.75 रुपये पर बंद हुआ था। प्रमोटर ग्रुप की प्रमोटर कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट बुधवार को ब्लॉक डील के जरिए करीब 7,200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह कंपनी अपने लगभग 3.4 करोड़ शेयर बेचेगी, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 0.6% है। इस डील को गोल्डमैन सैक्स इंडिया मैनेज कर रहा है।
कितना है फ्लोर प्राइस?
इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट को कंपनी के विदेशी प्रमोटरों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। कंपनी अपनी हिस्सेदारी 2,097 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेच रही है। यह कीमत मंगलवार को NSE पर भारती एयरटेल के क्लोजिंग प्राइस 2,162 रुपये से लगभग 3% कम है। 30 सितंबर तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट के पास कंपनी में लगभग 1.5% हिस्सेदारी थी।