Uncategorized

चांदी एक दिन में ₹2,705 बढ़ी: 153 दिन बाद बाजार 1000 अंक से ज्यादा चढ़ा; एपल फिर दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन सकता है

चांदी एक दिन में ₹2,705 बढ़ी:  153 दिन बाद बाजार 1000 अंक से ज्यादा चढ़ा; एपल फिर दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन सकता है

Last Updated on November 27, 2025 8:48, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 26 नवंबर को बड़ी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 1023 अंक (1.21%) चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 321 अंक की तेजी रही, ये 26,205 पर बंद हुआ।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1.एपल फिर बन सकता है दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड:आईफोन 17 की तेज बिक्री से 14 साल बाद सैमसंग को पीछे छोड़ेगा

एपल एक दशक के बाद सैमसंग को पीछे छोड़कर फिर दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन सकता है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक इसका कारण आईफोन 17 सीरीज की तेजी से बढ़ रही सेल होगी। इससे पहले 2011 में एपल ने नंबर की पोजिशन हासिल की थी

2.153 दिन बाद बाजार 1000 अंक से ज्यादा चढ़ा:सेंसेक्स 1.21% ऊपर 85,610 पर बंद; निवेशकों की वेल्थ 6 लाख करोड़ बढ़ी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 26 नवंबर को बड़ी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 1023 अंक (1.21%) चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 321 अंक की तेजी रही, ये 26,205 पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स के 30 में 28 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और रिलायंस सहित कुल 22 शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही।

3.सोना 962 रुपए महंगा होकर ₹1.26 लाख पर पहुंचा:चांदी में ₹2,705 की तेजी; इस साल गोल्ड के ₹50,000 और सिल्वर के ₹73,000 चढ़े दाम

सोना-चांदी के दाम में आज यानी बुधवार, 26 नवंबर को तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 962 रुपए महंगा होकर 1,26,081 रुपए पर पहुंच गया है। कल 10 ग्राम सोना 1,25,119 रुपए का था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. HP 4,000 से 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी: AI पर फोकस बढ़ाने के लिए स्ट्रक्चरिंग, कंपनी की ₹8,927 करोड़ की सेविंग होगी

अमेरिकी टेक कंपनी HP इंक ने ग्लोबल लेवल पर 4,000 से 6,000 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है। कंपनी का यह प्लान FY28 यानी फिस्कल ईयर 2028 के आखिरी तक पूरा होगा। कंपनी का कहना है कि मेमोरी चिप के दामों में तेजी से लागत बढ़ रही है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।

साथ ही AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस बढ़ाने के लिए ऑपरेशंस को स्ट्रिमलाइन किया जा रहा है। इससे कंपनी को तीन साल में 1 बिलियन डॉलर यानी 8,927 करोड़ रुपए की ग्रॉस सेविंग होगी।

5. iQOO 15 फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹72,999:स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ 7000mAh बैटरी, शुरुआती कीमत 72,999

गेमिंग फोन बनाने वाली टेक कंपनी आईक्यू ने आज (26 नवंबर) भारत में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च किया है। यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप 3Nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस है।

इस चिपसेट के साथ ये कंपनी का पहला और भारत में दूसरा फोन है। इससे पहले वनप्लस 15 इसी प्रोसेसर के साथ आया था। इसके अलावा, फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी, 2K रेजोल्यूशन वाला 6.85-इंच डिस्प्ले मिलता है।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top