IPO

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI Group की मार्केट में पांचवी एंट्री की तैयारी, आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI Group की मार्केट में पांचवी एंट्री की तैयारी, आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी

Last Updated on November 27, 2025 14:20, PM by Pawan

ICICI Prudential AMC IPO: एसेट मैनेजमेंट के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रू एएमसी आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। इसके आईपीओ को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी भी मिल चुकी है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इस आईपीओ को अगले महीने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करने की है और लिस्टिंग 19 दिसंबर तक करने की है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। इस आईपीओ के तहत ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी (Prudential Plc) ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने शेयर बेचेगी।

ICICI Prudential AMC IPO: खास बातें

देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा। मनीकंट्रोल को सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस आईपीओ के लिए कंपनी ने $1200 करोड़ (₹1,07,091 करोड़)-$1250 करोड़ (₹1,11,438 करोड़) ने वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा है। चूंकि ब्रिटिश कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिससे आईपीओ का साइज $120 करोड़ से $125 करोड़ के बीच होने की संभावना है।

ICICI Group की होगी पांचवी लिस्टिंग

आईसीआईसीआई बैंक और ब्रिटिश कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी ने करीब 26 साल पहले वर्ष 1998 में 51:49 के रेश्यो में ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया। अब घरेलू मार्केट में इसके लिस्टिंग की तैयारी हो रही है और घरेलू मार्केट में एंट्री के बाद यह आईसीआईसीआई ग्रुप की पांचवी लिस्टिंग होगी। इससे पहले ग्रुप की चार कंपनियां आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पहले से ही घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं।

फरवरी में ही लिस्टिंग की योजना के मिले थे संकेत

मनीकंट्रोल ने 10 जून की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने अपनी मेगा लिस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि कंपनी ने करीब 17 इन्वेस्टमेंट बैंकों को अपनी इस योजना में शामिल किया है, जो भारत में किसी आईपीओ सिंडिकेट के लिए अब तक के सबसे बड़े समूहों में से एक है। कंपनी का लक्ष्य जुलाई की शुरुआत तकआईपीओ का ड्राफ्ट दाखिल करना था। इससे पहले 12 फरवरी को प्रूडेंशियल पीएलसी ने ऐलान किया था कि वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की लिस्टिंग पर विचार कर रही है, जिसमें यह मार्केट की परिस्थितियों और नियामकीय मंजूरी के हिसाब से अपनी कुछ हिस्सेदारी हल्की कर सकती है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top