Last Updated on November 27, 2025 14:19, PM by Pawan
Stock market : बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज इंट्राडे में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है। फिलहाल, सेंसेक्स 381.77 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 85,991.28 पर और निफ्टी 88.80 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 26,294.10 पर दिख है। लगभग 1956 शेयर बढ़े हैं, 1488 शेयर गिरे हैं और 181 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है।
बाजार में अभी और बाकी है दम
बाजार नया हाई लगा चुका है। ब्रोकरेज का मानना है कि बुल्स की रफ्तार और बढ़ेगी। Marcellus Investment के फाउंडर और CEO सौरभ मुखर्जी का कहना है कि बाजार में तेजी बरकरार रहेगी। GST रिफॉर्म से कंजम्प्शन थीम को बूस्ट मिला है। साथ उन्होने कहा की अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने पर ऑटो एंसिलरी, फाइनेंशियल और एक्सपोर्ट से जुड़े शेयरों में तेजी आएगी।
सौरभ मुखर्जी की निवेशकों को सलाह है कि कंजम्प्शन से जुड़े शेयरों पर फोकस करें। बाजार के लिए US ट्रेड डील बड़ा ट्रिगर होगा। ट्रेड डील होने पर ऑटो एंसिलरी शेयरों में तेजी आएगी। फाइनेंशियल और एक्सपोर्ट से जुड़े शेयर भी चढ़ेंगे।
JPMorgan और Macquarie का भी कहना है कि साल 2026 के अंत तक निफ्टी 30,000 का स्तर छू सकता है। जेपी मॉर्गन की राय है कि फिस्कल और मॉनेटरी पॉलिसी से बाजार को सपोर्ट मिलेगा। घरेलू डिमांड रिकवरी और अर्निंग्स ग्रोथ से भी बूस्ट संभव है। मैक्वायरी का भी कहना है कि इस साल के अंत तक निफ्टी 30000 तक जा सकता है। भारत सुस्ती के दौर से बाहर आ रहा है। भारतीय बाजार पर सतर्क नजरिए से अब आशावादी बने रहने की जरूरत है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।