Last Updated on November 27, 2025 8:48, AM by Pawan
Shares Up-Down: किन शेयरों में रही तेजी
कारोबारी सत्र में चौतरफा तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 763.70 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,061.70 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 241.55 अंक या 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,971.85 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट रही।