Markets

Sterling and Wilson को मिला दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर, फटाक से 5% उछल गया शेयर

Sterling and Wilson को मिला दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर, फटाक से 5% उछल गया शेयर

Last Updated on November 27, 2025 15:00, PM by Pawan

Sterling and Wilson Renewable Energy Share Price: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों ने आज निवेशकों को खुश कर दिया। इसकी वजह ये है कि इस साल कंपनी की शुरुआत कमजोर रही और इसने कुछ ही महीनों में निवेशकों की पूंजी करीब 59% डुबो दी। आज की बात करें तो जब इसने ऐलान किया कि इस वित्त वर्ष कंपनी को दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है तो शेयरों की चमक बढ़ गई। दक्षिण अफ्रीका से मिले ₹1313 करोड़ के ऑर्डर पर शेयर 5% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.04% की बढ़त के साथ ₹228.30 पर है।

Sterling and Wilson Renewable Energy के लिए अहम है दक्षिण अफ्रीका

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को दक्षिण अफ्रीका से ₹1313 करोड़ का ऑर्डर मिला है जो इस वित्त वर्ष में कंपनी के लिए दूसरा इंटरनेशनल ऑर्डर है। कंपनी का कहना है कि यह ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट दक्षिण अफ्रीका में 240 मेगावाट की क्षमता का एसी सोलर पीवी प्रोजेक्ट का है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का टोटल ईपीसी ऑर्डर इनफ्लो ₹5088 करोड़ पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि इस ऑर्डर के साथ दक्षिण अफ्रीका में यह चार जाने-माने डेवलपर्स के साथ यह चार टर्न्की सोलर पीवी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसमें से दो ऑर्डर तो स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को पिछले वित्त वर्ष 2025 में मिले थे और दो प्रोजेक्ट्स तो दो महीने में मिले हैं।

कैसी है कारोबारी सेहत?

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 धमाकेदार रही। कंसालिडेटेड लेवल पर सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 69.69% उछलकर ₹1,748.60 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी ₹8.57 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹477.62 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है और महज चार महीने में इसने निवेशकों की पूंजी करीब 59% डुबो दी थी। पिछले साल 9 दिसंबर 2024 को ₹526.00 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार ही महीने में 58.93% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹216.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 2 एनालिस्ट्स में से दोनों ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹386 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹255 है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top