Last Updated on November 27, 2025 8:27, AM by Pawan
स्थानीय शेयर बाजार में बीते बुधवार को लगातार तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा था। दोनों प्रमुख सूचकांक बड़े उछाल के साथ बंद हुए थे। विदेशी बाजारों में मजबूत रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। विदेशी निवेशकों की वापसी से भी बाजार को बल मिला। इससे सेंसेक्स 1022 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 320 अंक ऊपर गया था।
किसे फायदा किसे नुकसान?
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, रिलांयंस, टीएमपीवी, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और इन्फोसिस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रही थीं। सूचकांक की 30 कंपनियों में से 28 में तेजी आई थी। सिर्फ दो भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट आई थी।
आज इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
ईटी नाउ पैनलिस्ट और मार्केट एक्सपर्ट ने आज कई शेयरों में खरीद का सुझाव दिया है। जिन शेयरों में यह मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें BHEL, BSE, CDSL, BPCL, IndiGo, RBL Bank, Canara Bank और NALCO शामिल हैं।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, lहम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)