Last Updated on November 27, 2025 8:54, AM by Pawan
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 26 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 1022.50 प्वाइंट्स यानी 1.21% की बढ़त के साथ 85,609.51 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 320.50 प्वाइंट्स यानी 1.24% के उछाल के साथ 26,205.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आएंगे तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
कृधन इंफ्रा, सेफक्योर सर्विसेज और डेविन संस रिटेल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
Studds Accessories Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्टड्स एक्सेसरीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.9% उछलकर ₹20.6 करोड़ और रेवेन्यू 6.5% बढ़कर ₹154.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Whirlpool of India
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक व्हर्लपूल के प्रमोटर कंपनी के 95 लाख शेयर (7.5% हिस्सेदारी) ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। इसका ऑफर साइज ₹965 करोड़ और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,030 हो सकता है।
One 97 Communications (Paytm)
आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट के तहत पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है।
Jammu & Kashmir Bank (J&K Bank)
जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बोर्ड ने QIP के जरिए एक या अधिक किश्तों में ₹750 करोड़ का इक्विटी शेयर कैपिटल और प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹500 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है।
International Conveyors, Ganesha Ecosphere
इंटरनेशनल कन्वेयर्स ने गणेश इकोस्फीयर के 1.21 लाख इक्विटी शेयर ₹11.28 करोड़ में खरीदे हैं।
बल्क डील्स
Bharti Airtel
प्रमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने भारती एयरटेल के 3.43 करोड़ इक्विटी शेयर (0.6% इक्विटी कैपिटल) ₹2,097.81 के भाव पर ₹7,195.5 करोड़ में बेचे। सितंबर 2025 तक कंपनी में इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट की 1.48% होल्डिंग मिलाकर प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 50.27% थी।
Tarsons Products
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर सिद्धार्थ सचेती ने टार्सन प्रोडक्ट्स में अपनी 1.57% हिस्सेदारी बेच दी। उन्होंने ₹229.24 की दर से 4.55 लाख शेयर ₹10.44 करोड़ में और ₹233.37 की दर से 3.85 लाख शेयर ₹9 करोड़ में बेचे हैं।
एक्स-डेट
आज एके कैपिटल सर्विसेज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो गोल्ड क्वॉइन हेल्थ फूड्स के कैपिटल रिडक्शन की भी आज एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।