Last Updated on November 28, 2025 22:44, PM by Pawan
मार्केट की आगे की दशा-दिशा, अपने पसंदीदा सेक्टर्स और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्ट दीपन मेहता ने कहा कि एशियन पेंट्स के स्टॉक प्राइस में टर्नअराउंड देखने को मिला है। सारे एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के लिए जितना भी कॉम्पिटशन आना था वह आ चुका है। एशियन पेंट की ग्रोथ और मार्केट शेयर पर इस प्रतिस्पर्धा का बहुत असर नहीं पड़ा है। इंडस्ट्री की ग्रोथ के साथ ही एशियन पेंट्स के अर्निंग में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी। इसके बावजूद आगे तीन साल में इस इंडस्ट्री में किसी सुपरलेटिव रिटर्न की उम्मीद नहीं है। ऐसे में इस स्टॉक में अगर निवेश है तो बने रहें। लेकिन कोई नया निवेश करनेकी सलाह नहीं होगी।
दीपन मेहता का कहना है कि होटल सेक्टर में अभी और तेजी की गुंजाइश है। सेक्टर में डिमांड सप्लाई के मिसमैच की वजह से रेवेन्यू पर रूम और यूटिलाइजेशन स्तर काफी अच्छा है। होटल शेयरों के भाव भी अच्छे लग रहे हैं। इस सेक्टर में इंडियन होटल्स टॉप पिक होगा लेकिन कई सारे छोटे होटल शेयर जैसे लेमन ट्री काफी अच्छा लग रहा है।
दीपन मेहता ने बताया कि ट्रैवल एंड टूरिज्म में उनको यात्रा का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। कंपनी के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। इसके अलावा इस सेगमेंट में BLS E-Serveices का शेयर काफी अच्छा लग रहा है।
अप्लायंस इंडस्ट्री से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि इस सेगमेंट में lG Electronics का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। इसका वैल्यूशन काफी सस्ता है। कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है। यह एक मल्टी प्रोडक्ट कंपनी है। इंडस्ट्री के आगे बढ़ने के साथ ही lG Electronics में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।
दीपन मेहता को ऑटो इंडस्ट्री में दो कंपनियां काफी अच्छी अच्छी लग रहीं है। इसमें से पहली है कारट्रेड टेक और दूसरी है ऑटो एंसिलरी कंपनी SGS एंटरप्राइजेज। इसका बिजनेस मॉडल काफी यूनीक है। इश्योरेंस सेक्टर में मेडीअसिस्ट काफी अच्छा लग रहा है। पीबी फिन टेक में भी अगले 2-3 साल में जोरदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें.