Uncategorized

2 पैसे का खर्च और 111 रुपये की कमाई! मीशो के आईपीओ पर किसे मिल रहा है 5,00,000% रिटर्न

2 पैसे का खर्च और 111 रुपये की कमाई! मीशो के आईपीओ पर किसे मिल रहा है 5,00,000% रिटर्न

Last Updated on November 28, 2025 16:42, PM by Pawan

आईपीओ अगले हफ्ते आ रहा है। यह 3 दिसंबर को खुलेगा और इस पर 5 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 105-111 रुपये तय किया है। इससे Meesho के शुरुआती निवेशकों की चांदी हो गई है। IPO में शेयर बेचकर उन्हें करोड़ों का मुनाफा हो रहा है। Meesho के शेयरधारकों में Elevation Capital, Peak XV Partners और Y Combinator जैसे बड़े नाम शामिल हैं जो आईपीओ के जरिए कुल 10.38 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के आंकड़ों के मुताबिक इन शेयरों पर निवेशकों का कुल शुरुआती निवेश करीब 131 करोड़ रुपये था। अब ये शेयर बेचकर उन्हें 1,020 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हो रहा है। इसका मतलब है कि हर 100 रुपये का निवेश आज करीब 877 रुपये बन गया है। Elevation Capital V इस IPO में सबसे ज्यादा शेयर बेच रही है। यह कंपनी 2,44,45,349 शेयर बेच रही है।

किसे कितना मुनाफा

कंपनी ने ये शेयर औसतन 3.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। IPO में 111 रुपये प्रति शेयर के भाव पर Elevation को प्रति शेयर करीब 107.96 रुपये का मुनाफा हो रहा है। इस तरह सिर्फ इस हिस्से से उन्हें करीब 263.9 करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है। यह उसके निवेश का लगभग 36 गुना यानी करीब 3,550% रिटर्न है।

Peak XV Partners Investments V भी इस IPO से खूब कमाई कर रहा है। यह कंपनी 1,73,80,873 शेयर बेच रही है। उसने ये शेयर औसतन 4.29 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। 111 रुपये प्रति शेयर के भाव पर, उसे प्रति शेयर करीब 106.71 रुपये का मुनाफा हो रहा है। कुल मिलाकर, उन्हें करीब 185.5 करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है। यह उनके निवेश का लगभग 26 गुना है, यानी करीब 2,490% से ज्यादा का रिटर्न।

सबसे ज्यादा फायदा

Meesho के दो सह-संस्थापक भी इस IPO के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर मोटी रकम निकाल रहे हैं। यह मुनाफा ऐसा है जिसे पब्लिक मार्केट में पाना लगभग नामुमकिन है। कंपनी के सह-संस्थापक और CEO विदित अत्रेय 1.6 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। उन्होंने ये शेयर सिर्फ 0.06 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। IPO में 111 रुपये प्रति शेयर के भाव पर, उन्हें प्रति शेयर करीब 110.94 रुपये का मुनाफा हो रहा है। इस हिस्सेदारी को बेचकर उन्हें करीब 177.5 करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है। यह उनके निवेश का करीब 1,850 गुना है, यानी करीब 1,84,900% का रिटर्न।

दूसरे को-फाउंडर संजीव कुमार के लिए तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है। वह इस आईपीओ के जरिए 1.6 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। उन्होंने ये शेयर सिर्फ 0.02 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। 111 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उन्हें प्रति शेयर करीब 110.98 रुपये का मुनाफा हो रहा है। इस हिस्सेदारी को बेचकर उन्हें करीब 177.6 करोड़ रुपये का फायदा हो रहा है। उनके निवेश का यह करीब 5,500 गुना से ज्यादा है, यानी करीब 5,54,900% का रिटर्न।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top