Markets

63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 16% की उछाल, NCLT से मिली इस सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी

63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 16% की उछाल, NCLT से मिली इस सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी

Last Updated on November 28, 2025 14:20, PM by Pawan

63 Moons Technologies shares: 63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 28 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 16 फीसदी तक चढ़कर 910 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) की सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी दे दी। इससे 12 साल पुराने विवाद के समाधान का रास्ता साफ हो गया है।

NCLT की मंजूरी से 12 साल से चल रहे NSEL संकट पर लगभग अंतिम मुहर लगा दी है। इस फैसले के बाद कंपनी के खिलाफ चल रहे सभी कानूनी मामलों के वापस लिए जाने की संभावना बढ़ गई है। सेटलमेंट प्लान के तहत कुल 1,950 करोड़ रुपये की राशि 5,682 ट्रेडर्स में उनके बकाया रकम के अनुपात में बांटी जाएगी। यह बकाया 31 जुलाई 2024 तक का होगा।

NSEL ने अपनी पैरेंट कंपनी 63 मून्स टेक्नोलॉजीज के सहयोग से यह सेटलमेंट स्कीम NCLT में दाखिल की थी। इसका मकसद इस संकट से प्रभावित ट्रेडर्स के लिए एक वन-टाइम, और फुल-एंड-फाइनल समाधान सुनिश्चित करना था। इस प्रस्ताव की शुरुआत NSEL इन्वेस्टर्स फोरम (NIF) ने की, जो बड़ी संख्या में प्रभावित ट्रेडर्स का प्रतिनिधित्व करता है।

यह पहली बार नहीं है जब NSEL और 63 मून्स ने प्रभावित ट्रेडर्स को राहत देने की कोशिश की हो। अगस्त 2013 में भी दोनों संस्थाओं ने मिकर लगभग 179 करोड़ रुपये की राशि को उन 7,053 छोटे ट्रेडर्स में बांटा, जिनकी बकाया रकम 10 लाख रुपये से कम थी।

इस साल की शुरुआत में, 63 मून्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एस राजेंद्रन ने कहा था कि यह सेटलमेंट अपने तरह का पहला होगा। उन्होंने यह भी भरोसा जताया था कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से यह सेटलमेंट सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

NSEL के एमडी और सीईओ नीरज शर्मा ने भी NSEL इन्वेस्टर्स फोरम के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने ट्रेडर्स के हित में इस सेटलमेंट के लिए बातचीत शुरू की और समाधान का रास्ता तैयार किया।

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top