Last Updated on November 28, 2025 17:53, PM by Khushi Verma
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अडानी ग्रुप की एक कंपनी और एक सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एलआईसी की अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में हिस्सेदारी है। जानिए डिटेल…
एनबीसीसी में हिस्सेदारी
इसी तरह एलआईसी ने सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) में भी 30,24,672 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी की वोटिंग कैपिटल का 2.071% है। इस खरीद के बाद एनबीसीसी में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 12,08,91,590 शेयर हो गई है।एलआईसी ने साफ किया कि यह सारी खरीद बाजार से की गई है। इसमें प्रीफेरेंशियल अलॉटमेंट, राइट्स इश्यू या ऑफ-मार्केट ट्रांसफर शामिल नहीं था। एलआईसी ने 25 अप्रैल 2018 से 24 नवंबर 2025 के बीच ये शेयर खरीदे।
एसीसी के शेयर में पिछले एक साल में 15% से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में भी शेयर 3% से ज्यादा गिरा है। हालांकि, पिछले तीन महीनों में शेयर में 3% की तेजी देखी गई है, लेकिन पिछले एक महीने में यह सपाट रहा है। पिछले पांच साल में इस शेयर ने सिर्फ 9% का मामूली रिटर्न दिया है। आज के कारोबार में एसीसी के शेयर में मामूली गिरावट आई है।
शेयर की चाल
दूसरी ओर, सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में इस शेयर में 20% से ज्यादा की तेजी आई है। पिछले छह महीनों में भी शेयर 2% से ज्यादा बढ़ा है जबकि पिछले तीन महीनों में शेयर ने करीब 20% का रिटर्न दिया है और पिछले एक महीने में 7% की बढ़त दर्ज की है। पिछले पांच साल में इस शेयर ने 581% रिटर्न दिया है। आज के कारोबार में एनबीसीसी का शेयर मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।