Last Updated on November 28, 2025 14:57, PM by Khushi Verma
Market outlook : मार्केट के लॉन्ग टर्म आउटलुक पर चर्चा करते हुए Dimensions Corporate Finance Services के मैनेजिंग डायेरक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कल का ऑलटाइम हाई पहला ऐसा हाई रहा है जिसमें मार्केट ब्रेथ काफी कमजोर रही है। आमतौर पर जब भी मार्केट अपना हाई बनाता है तो उसमें काफी व्यापक शेयरों की भागीदारी रहती है। लेकिन कल की तेजी में कुछ शेयरों का ही योगदान रहा। इसके चलते मार्केट एट पीक एंड पोर्टफोलियो वीक जैसी स्थिति बनी।
इस बार मार्केट ने बहुत सेलेक्टिवली काम किया है। मार्केट में एक मैच्योरिटी भी है। अच्छी बात ये है कि बाजार में शायद सही शेयरों को ज्यादा तरजीह मिल रही है। आगे भी मार्केट नया हाई बनाएगा और उनमें नए प्लेयर आते जाएंगे। पुराने थके हुए शेयर दौड़ से बाहर होंगे, वहीं नए एनर्जेटिक शेयर दौड़ में शामिल होंगे। 50-70 जैसे हाई PE वाले शेयरों में कम रिटर्न संभव है। हाई PE वाले शेयरों में रिटर्न में ज्यादा समय लगेगा। पोर्ट फोलियो के हाई पीई वाले शेयरों की समीक्षा कीजिए।
अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार से बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद न करें 15-18 फीसदी रिटर्न मिल जाए तो बेहतर है। मिडकैप IT सेक्टर अब तक ठीक चला है। मिडकैप IT में कई बेहतरीन कंपनियां हैं। तीन साल के लिहाज से मिडकैप IT बेहतर लग रहा है। इंफ्रा कंपनियों ने निवेशकों को खास रिटर्न नहीं दिया है। इंफ्रा सेक्टर में दिक्कत नहीं है। इनमें प्रोमोटर का ट्रैक रिकॉर्ड देखें, फिर निवेश करें। डिफेंस सेक्टर भी अच्छा लेकिन एंट्री प्वाइंट नीचे रखें। कैपिटल मार्केट शेयरों पर बात करते हुए अजय श्रीवास्तव ने कहा कि वे तीनों बड़े एक्सचेंज में निवेशित हैं। लंबी अवधि के लिए एक्सचेंज थीम बेहतरीन है।