Last Updated on November 28, 2025 7:57, AM by Khushi Verma
Stock Market Live Update: NSE करेगा वायदा के लॉट साइज में बदलाव
जनवरी सीरीज से डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज में NSE बदलाव करेगा। निफ्टी का रिवाइज्ड कॉन्ट्रैक्ट लॉट 75 से 65 तो बैंक निफ्टी का 35 से 30 हुआ। 30 दिसंबर को निफ्टी होगी। बैंक निफ्टी, निफ्टी फाइनेंस और निफ्टी मिड सिलेक्ट के मौजूदा लॉट की आखिरी मंथली एक्सपायरी होगा।