Uncategorized

Sudeep Pharma Listing: सुदीप फार्मा की शानदार रही लिस्टिंग, जिन्हें शेयर मिला उन्हें पहले ही दिन 24% का फायदा

Sudeep Pharma Listing: सुदीप फार्मा की शानदार रही लिस्टिंग, जिन्हें शेयर मिला उन्हें पहले ही दिन 24% का फायदा

Last Updated on November 28, 2025 17:56, PM by Khushi Verma

Sudeep Pharma IPO Listing: सुदीप फार्मा आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर आवंटित हुआ, उनकी मौज हो गई। आज इसका शेयर इश्यू प्राइस से करीब 24 फीसदी बढ़ कर लिस्ट हुआ। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त अभिदान मिला था।

सुदीप फार्मा के शेयरधारकों की शानदार कमाई
 
मुंबई: फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर की कंपनी सुदीप फार्मा का शेयर बाजार में शानदार आगाज हुआ। शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग के समय इसके भाव में करीब 23.77% की बढ़ोतरी देखी गई। बीएसई (BSE) पर शेयर की कीमत 593 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 733.95 रुपये पर खुला, जो 23.77% का प्रीमियम दिखाता है। वहीं, एनएसई (NSE) पर इसने 730 रुपये प्रति शेयर के भाव से शुरुआत की, जो 23.10% का प्रीमियम है। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक ही रही। लिस्टिंग से ठीक पहले, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 20% के आसपास चल रहा था।

निवेशकों ने खूब दिखाया प्यार

कंपनी का आईपीओ (IPO) पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसमें निवेशकों ने 21 से 25 नवंबर तक आवेदन दिया। इसमें सभी तरह के निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल मिलाकर, आईपीओ 93.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने तो 213.08 गुना बोली लगाई, जो इस साल केमिकल्स और इंग्रेडिएंट्स सेगमेंट में सबसे ज्यादा मांगे जाने वाले QIB एंट्री में से एक रहा। हाई नेट-वर्थ इन्वेस्टर्स (High Net-worth Investors) ने 116.72 गुना सब्सक्रिप्शन दिया, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया हिस्सा 15.65 गुना भरा। संस्थागत निवेशकों की मांग एंकर राउंड में भी दिखी। सुदीप फार्मा ने 20 नवंबर को 45.27 लाख शेयर आवंटित करके 268.50 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर लॉक-इन का पहला हिस्सा 26 दिसंबर को खत्म होगा।

प्राइस बैंड और इश्यू प्राइस क्या

आईपीओ का प्राइस बैंड 563-593 रुपये था, और कंपनी ने 593 रुपये के ऊपरी सिरे पर प्राइस तय किया था। लगभग 20% के जीएमपी (GMP) पर, लिस्टिंग का अनुमानित भाव 700 से 720 रुपये के बीच था। हालांकि, शेयर का असली प्रदर्शन बाजार के सेंटिमेंट और मिडकैप्स व स्पेशियलिटी केमिकल्स में हालिया उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा।

क्या करती है कंपनी

सुदीप फार्मा फार्मास्युटिकल एक्सिपिएंट्स (pharmaceutical excipients), फूड-ग्रेड मिनरल्स (food-grade minerals) और स्पेशियलिटी न्यूट्रिशन इंग्रेडिएंट्स (speciality nutrition ingredients) बनाती है। यह भारत के अपने सेगमेंट में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है और 100 से ज्यादा देशों को सप्लाई करती है। कंपनी के छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनकी कुल क्षमता 50,000 टन है। ये प्लांट ऐसे मिनरल-आधारित इंग्रेडिएंट्स बनाते हैं जो फार्मा, न्यूट्रास्यूटिकल्स (nutraceuticals), फूड प्रोसेसिंग और स्पेशियलिटी न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी के पास 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, पोटेशियम, जिंक और सोडियम जैसे स्पेशियलिटी इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं। साथ ही, यह ट्रिट्यूरेट्स (triturates) और हाई-वैल्यू एक्सिपिएंट्स भी बनाती है, जिनका इस्तेमाल दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनियां करती हैं।

कंपनी का क्या है बैलेंस शीट

वित्तीय तौर पर, सुदीप फार्मा ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में लगातार ग्रोथ दिखाई है। FY24 में 465.38 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बढ़कर FY25 में 511.33 करोड़ रुपये हो गया, जो 10% की बढ़ोतरी है। वहीं, नेट प्रॉफिट 133.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 138.69 करोड़ रुपये हो गया। जून 2025 तिमाही के लिए, कंपनी ने 130.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 31.27 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। FY25 में EBITDA 199.28 करोड़ रुपये रहा, जो 39.70% का मार्जिन दिखाता है। PAT मार्जिन 27.63% था, जो कंपनी की मजबूत फंडामेंटल्स और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी को दर्शाता है। कंपनी का बैलेंस शीट भी मजबूत है, जिसमें FY25 तक 0.20 का डेट-टू-इक्विटी रेशियो (debt-to-equity ratio) और 668.52 करोड़ रुपये का रिजर्व है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top