Uncategorized

26 दिसंबर से रेल यात्रा महंगी होगी: 1-2 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त लगेगा; इलॉन मस्क की संपत्ति पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की GDP से ज्यादा हुई

26 दिसंबर से रेल यात्रा महंगी होगी:  1-2 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त लगेगा; इलॉन मस्क की संपत्ति पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की GDP से ज्यादा हुई

Last Updated on दिसम्बर 22, 2025 4:53, पूर्वाह्न by Pawan

 

कल की सबसे बड़ी खबर आम रेल यात्रियों से जुड़ी रही। भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए को बढ़ा दिया है। यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।

 

इधर, दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क की दिनोदिन बढ़ती जा रही है। वे अब पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की GDP से ज्यादा अमीर हो गए हैं। 4 दिन में उनकी नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर (₹13.46 लाख करोड़) बढ़कर 750 बिलियन डॉलर (₹67.18 लाख करोड़) पार कर गई है। जबकि तीनों देशों की कुल GDP करीब 555 बिलियन डॉलर है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • गुजरात स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का IPO ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

रेल किराया बढ़ा, हर किमी पर 1-2 पैसे ज्यादा लगेंगे:भोपाल से दिल्ली जाने के लिए 16 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे; 26 दिसंबर से लागू

भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।

रेलवे का अनुमान है कि इस बदलाव से उसे सालाना 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। हालांकि, 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों और मंथली सीजन टिकट होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मस्क की संपत्ति पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल की GDP से ज्यादा:नेटवर्थ 4 दिन में $150 बिलियन बढ़कर $750 बिलियन हुई; इतनी संपत्ति वाले पहले शख्स

दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क की संपत्ति पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की GDP से ज्यादा हो गई है। 4 दिन में उनकी नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर (₹13.46 लाख करोड़) बढ़कर 750 बिलियन डॉलर (₹67.18 लाख करोड़) पार कर गई है। जबकि तीनों देशों की कुल GDP करीब 555 बिलियन डॉलर है।

मस्क नेटवर्थ का यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले शख्स बने हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को मस्क की संपत्ति 600 बिलियन (डॉलर 54 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंची थी। उनकी संपत्ति में यह बढ़ोतरी डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आई, जिससे मस्क का 56 बिलियन डॉलर का टेस्ला पे पैकेज बढ़कर 139 बिलियन डॉलर हो गया।

गुजरात स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का IPO कल ओपन होगा:प्राइस बैंड ₹108 से ₹114; रिटेल निवेशक मिनिमम 14,592 रुपए से बोली लगा सकते हैं

गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का IPO कल यानी 22 दिसंबर को ओपन हो रहा है। इस इश्यू के जरिए कंपनी 2,20,00,000 नए शेयर बेचकर 250.80 करोड़ रुपए जुटाएगी।

गुजरात किडनी का IPO 24 दिसंबर को बंद होगा और 30 दिसंबर को इसके शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹75,258 करोड़ बढ़ी:TCS टॉप गेनर रही; जानें क्या होता है मार्केट कैप और इसके बढ़ने-घटने का मतलब

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 75,258 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 22,595 करोड़ रुपए बढ़कर 11.88 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

पिछले हफ्ते इंफोसिस ने भी अपने वैल्यूएशन में 16,972 करोड़ रुपए जोड़े, अब कंपनी का मार्केट कैप ₹6.81 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इनके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ₹15,923 करोड़ और देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की वैल्यू 12,315 करोड़ रुपए बढ़ी।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल साप्ताहिक छुट्टी के चलते ट्रेडिंग बंद थी, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top