Uncategorized

5 रुपये से कम कीमत और 32% तक रिटर्न, पेनी शेयरों का कमाल, अनिल अंबानी की कंपनी भी है शामिल

5 रुपये से कम कीमत और 32% तक रिटर्न, पेनी शेयरों का कमाल, अनिल अंबानी की कंपनी भी है शामिल

Last Updated on दिसम्बर 8, 2024 21:32, अपराह्न by Pawan

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते शेयर मार्केट में तेजी रही। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में करीब 2.3 फीसदी तेजी रही। इस दौरान सात पेनी शेयरों ने 20 से 30 फीसदी के बीच रिटर्न दिया। इसमें ऐसे शेयर शामिल हैं जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है। इन कंपनियों का मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से कम है और इनका ट्रेडिंग वॉल्यूम 50 लाख शेयर से अधिक है। ACE Equity के डेटा के मुताबिक इनमें अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस भी शामिल है। जानिए और कौन-कौन पेनी शेयर शामिल है इस लिस्ट में…पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले पेनी शेयरों में Srestha Finvest टॉप पर रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 32 फीसदी तेजी आई। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.72% तेजी के साथ 0.79 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 129.56 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1.28 रुपये है। इसी तरह Comfort Intech के शेयरों में पिछले हफ्ते 28 फीसदी तेजी आई। शुक्रवार को यह 16.67% तेजी के साथ 15.05 रुपये पर बंद हुआ।

5 रुपये से कम कीमत

Cressanda Railway Solutions के शेयरों में पिछले हफ्ते 27% तेजी आई और शुक्रवार को यह 11.74 रुपये पर बंद हुआ। Monotype India के शेयरों में भी पिछले हफ्ते 27 फीसदी तेजी रही और शुक्रवार को इसका बंद भाव 2.42 रुपये था। कर्ज में डूबे कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Communications ने पिछले हफ्ते 26 फीसदी रिटर्न दिया। शुक्रवार को इसका बंद भाव 2.32 रुपये था। Teamo Productions HQ के शेयरों में पिछले हफ्ते 24 फीसदी तेजी आई और इसका पिछला बंद भाव 1.63 रुपये रहा। Genpharmasec ने पिछले हफ्ते 20% रिटर्न दिया। शुक्रवार को इसका बंद भाव 3.58 रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top