Uncategorized

52 वीक हाई से 60% नीचे Defence Stock, कंपनी को मिला ₹12500000 का ऑर्डर, 5 साल में दिया 1456% रिटर्न

52 वीक हाई से 60% नीचे Defence Stock, कंपनी को मिला ₹12500000 का ऑर्डर, 5 साल में दिया 1456% रिटर्न

Last Updated on मार्च 18, 2025 19:45, अपराह्न by Pawan

 

Defence Stocks: बाजार में तेजी के माहौल के बीच एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन (Taneja Aerospace & Aviation) के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. डिफेंस स्टॉक में ये उछाल कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसे सरकारी डिफेंस कंपनी (Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. ऑर्डर मिलने की खबर से कारोबार के दौरान शेयर 3.20 फीसदी चढ़कर 292.80 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर 288 रुपये पर बंद हुआ.

Taneja Aerospace Order: ₹1,25,00,000 का मिला ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, तनेजा एयरोस्पेस (Taneja Aerospace) को डिफेंस पीएसयू Bharat Electronics से Kv-28 पर Vihang ESM सिस्टम लगाने का ऑर्डर मिला है, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर 12 से 15 हफ्ते के भीतर पूरा किया जाना है.

 

तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन (Taneja Aerospace and Aviation) विमानन से जुड़ी सभी व्यावसायिक गतिविधियों में संलग्न है. इस बिजनेस में एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग और मेंटेनेंस डिविजन (AMM) और एयरफील्ड डिविजन शामिल हैं. कंपनी के पास बेंगलुरु के पास Hosur में एक हवाई पट्टी, जिसमें नाइट लैंडिंग और हैंगर की सुविधा है. कंपनी इलेक्ट्रिकल सामान का बिजनेस भी करती है

Taneja Aerospace Share

तनेजा एयरोस्पेस (Taneja Aerospace) स्टॉक का 52 वीक हाई 710 रुपये है, जो इसने 16 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 281.55 रुपये है, जो इसने 3 मार्च 2025 को टच किया है. शेयर अपने हाई से करीब 60 फीसदी करेक्ट हो चुका है. डिफेंस स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 8.64 फीसदी तक करेक्ट हुआ है. जबकि 2 हफ्ते में यह 13.65 फीसदी चढ़ गया है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 34.48 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, पिछले 3 महीने और 6 महीने में शेयर क्रमश: 36.25 फीसदी और 41.74 फीसदी तक टूटा है. लेकिन पिछले 2 साल में शेयर ने 141 फीसदी, 3 साल में 152 फीसदी और 5 वर्ष में 1456 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top