Uncategorized

52 हफ्ते के हाई से 28% नीचे पहुंच चुका है YES Bank का शेयर, क्या और गिरावट मुमकिन है?

Last Updated on अगस्त 31, 2024 4:12, पूर्वाह्न by Pawan

YES Bank Ltd: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का शेयर 30 अगस्त को 0.51 पर्सेंट की गिरावट के साथ 23.62 रुपये पर बंद हुआ। इस क्लोजिंग प्राइस के आधार पर देखा जाए, तो पिछले एक महीने में बैंक का शेयर 8.06 पर्सेंट लुढ़क चुका है, जबकि 52 हफ्ते के अपने हाई से यह 28.01 पर्सेंट नीचे है। यस बैंक का शेयर इस साल 9 फरवरी को 52 हफ्ते के हाई यानी 32.81 रुपये पर पहुंच गया था।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक का शेयर कुछ और गिरावट के साथ 19-20 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने यस बैंक के शेयरों को ‘सेल’ रेटिंग दी है, जबकि इसका फेयर वैल्यू 19 रुपये बताई है। मार्केट रिसर्च फर्म इक्विनॉमिक्स रिसर्च (Equinomics Research) के फाउंडर और एमडी जी. चोक्कालिंगम ने बताया, ‘हमने स्टॉक को ‘सेल’ रेटिंग दी है। बैंकिंग इंडस्ट्री के पास कई चुनौतियां हैं मसलन क्रेडिट ग्रोथ में सुस्ती, अनुमानित क्रेडिट लॉस के लिए प्रोविजनिंग की जरूरत, क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो को कम करने की जरूरत आदि।’

उन्होंने कहा, ‘इन चुनौतियों के अलावा, यस बैंक ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) कम कर लिया है, जो कंपनी के लिए प्रतिकूल है। लिहाजा, हमने 20 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बैंक का ‘सेल’ रेटिंग दी है।’ जून 2024 तिमाही के दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटकर 2.4 पर्सेंट हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.5 पर्सेंट था। बहरहाल, जून 2024 तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 46.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 502 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 343 रुपये था।

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में डायरेक्टर, इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रांति बथिनी ने बताया, ‘ ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों को ही इस स्टॉक में घुसना चाहिए। जिनके पास यह शेयर है, वे इसे होल्ड कर सकते हैं।’ एक एनालिस्ट का कहना था, ‘तकनीकी तौर पर कोई ट्रेंड उभरकर सामने नहीं आ रहा है। नियर-टर्म सपोर्ट 22 रुपये के लेवल पर देखा जा सकता है।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top