Uncategorized

55% रेवेन्यू और 62% बढ़ा कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट; कल इस Wind Energy Stock पर रखें नजर | Zee Business

55% रेवेन्यू और 62% बढ़ा कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट; कल इस Wind Energy Stock पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on अगस्त 12, 2025 17:59, अपराह्न by

 

Suzlon Energy Q1 Results: विंड एनर्जी की देश-दुनिया की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy ने जून तिमाही में दमदार प्रदर्शन जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 55%, ऑपरेटिंग इनकम यानी EBITDA में 62% EBITDA और प्रॉफिट बिफोर टैक्स में 52% का तगड़ा ग्रोथ दर्ज किया गया. एक बुरी खबर ये है कि CFO हिमांशु मोदी ने इस्तीफा दे दिया है. 31 अगस्त 2025 को उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा.इनके कार्यकाल में कंपनी का फाइनेंशियल कायाकल्प हुआ है. यह शेयर 0.35% की गिरावट के साथ 63 रुपए (Suzlon Energy Share Price) पर बंद हुआ.

Suzlon Energy Q1 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू 55% उछाल के साथ 3117 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 62% उछाल के साथ 599 करोड़ रुपए, PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 52% उछाल के साथ 459 करोड़ रुपए रहा. वहीं नेट प्रॉफिट यानी PAT 324 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 302 करोड़ रुपए था. EBITDA मार्जिन 18.4% से बढ़कर 19.2% रहा.

Suzlon Energy Order Book

Q1 में कंपनी ने 444 MW  की डिलिवरी की इसके अलावा 1 GW के ऑर्डर भी मिले हैं. कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक इस समय 5.7 GW है. इसके अलावा 30 जून 2025 के आधार पर नेट कैश पोजिशन 1620 करोड़ रुपए है. कंपनी ने कहा कि विंड डिमांड का आउटलुक मजबूत है. FY32 तक भारत का विंड पोर्टफोलियो 122 GW पर पहुंचाने का लक्ष्य है.

55 लाख से अधिक रीटेल निवेशकों का भरोसा

Suzlon Energy का शेयर 63 रुपए पर बंद हुआ. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 86 रुपए और लो 46 रुपए है जो इसने अप्रैल महीने में बनाया था. एक महीने में शेयर ने -4.4% का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक -3.5% और एक साल में -22% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 86500 करोड़ रुपए है. 5540817 रीटेल निवेशकों ने कंपनी में पैसा लगाया है और इनकी हिस्सेदारी कंपनी में 25.03% है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top